इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद महेंद्र सिंह धोनी IPL के 13वें सीजन में धमाका करने के लिए तैयार होंगे. IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी का एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें धोनी कंधे पर अपना किट बैग लटकाए हुए हैं. धोनी की इस स्माइल करती हुई तस्वीर को हर कोई पसंद कर रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'इस स्माइल को देखने के लिए हम इंतजार नहीं कर सकते.'
बता दें कि आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमें इस समय यूएई में क्वारनटाइन में हैं. इस लीग की शुरुआत 19 सितंबर को होगी. 10 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.
क्वारनटाइन में भी चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सभी खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं, ताकि वह टूर्नामेंट के लिए खुद को फिट रख सके.
महेंद्र सिंह धोनी ने 190 आईपीएल मैचों में 42.21 की औसत से 4432 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा.