Advertisement

क्रिकेट

MS Dhoni Retirement Plan: ‘चेन्नई में खेलूंगा आखिरी T-20, अब या 5 साल बाद...’, जश्न के बीच एमएस धोनी का वादा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • 1/6

आईपीएल 2021 का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को चेन्नई में जश्न मनाया. आईपीएल खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के साथ टी-20 वर्ल्डकप में बिज़ी हो गए थे. लेकिन जब वह वापस आए, तब चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने ये जश्न मनाया. इस दौरान एमएस धोनी ने बड़ा संकेत भी दे दिया. 
 

(Photo: Chennai IPL)

  • 2/6

एमएस धोनी ने यहां कार्यक्रम में अपने भविष्य को लेकर बात कही और बोले कि वह अपना आखिरी टी-20 मैच चेन्नई में ही खेलना चाहते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कहा कि मैंने हमेशा अपना क्रिकेट प्लान किया है. मेरा आखिरी वनडे मैच रांची में थे, उम्मीद है कि मेरा आखिरी टी-20 मैच चेन्नई में होगा. वो अगले साल होता है या 5 साल बाद, ये कुछ पता नहीं. 
 

(Photo: Chennai IPL)

  • 3/6

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी पहले अलविदा कह चुके एमएस धोनी अभी आईपीएल में खेल रहे हैं. उनकी अगुवाई में टीम ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता, भले ही एमएस धोनी बल्ले से बहुत ज्यादा कमाल ना दिखा पाए हो. लेकिन उन्होंने एक पारी में अपनी टीम के लिए फिनिश किया, साथ ही कप्तानी के मामले में उनका कोई सानी नहीं दिखा. 
 

Advertisement
  • 4/6

ऐसे में फैंस चाहते हैं कि एमएस धोनी अभी एक सीजन और खेलें. क्योंकि आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है, ऐसे में धोनी ने पहले कहा था कि पता नहीं किस तरह के नियम बनते हैं, बीसीसीआई के फैसले पर काफी कुछ निर्भर करेगा. हालांकि, अब कोई भी टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें अधिकतम तीन भारतीय हो सकते हैं. 
 

  • 5/6

चेन्नई में शनिवार को सीएसके की जीत का जश्न काफी खास था. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, चेन्नई सुपर किंग्स और इंडिया सीमेंट्स के मालिक एन. श्रीनिवासन, बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत अन्य कई बड़े लोगों ने इस जश्न में हिस्सा लिया. चेन्नई सुपर किंग्स के कई सितारों को यहां पर सम्मानित किया गया. 
 

  • 6/6

एमएस धोनी ने यहां कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की लोकप्रियता सिर्फ चेन्नई, तमिलनाडु ही नहीं बल्कि पूरे देश में फैली हुई है. जब हम साउथ अफ्रीका, यूएई में खेले तब भी लोग वहां हमारे सपोर्ट में आए. एमएस धोनी बोले कि जब दो साल हम बीच में नहीं खेले थे, तब भी फैंस ने हमें जिंदा रखा और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement