Kumar Karthikeya: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले स्पिनर कुमार कार्तिकेय की कहानी बेहद संघर्ष भरी रही है. क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उन्होंने घर छोड़ दिया था. करीब 9 साल और 3 महीने अपने परिवार से दूर रहे.
यह बात खुद कुमार कार्तिकेय ने बताई है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि वह 9 साल और 3 महीने बाद अपने परिवार से मिल रहे हैं. कार्तिकेय ने एक फोटो भी शेयर किया है.
इस फोटो में कार्तिकेय अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ कार्तिकेय ने कैप्शन में लिखा- अपने परिवार और मां के साथ 9 साल और 3 महीने बाद मिल रहा हैं. मैं अपनी फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं कर सकता.
कार्तिकेय का जन्म उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ था. उनके पिता श्यामनाथ सिंह झांसी में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. आर्थिक स्थिति खराब होने और क्रिकेट सीखने के लिए कार्तिकेय ने घर छोड़ दिया था.
कार्तिक ने दिल्ली आकर क्रिकेट एकेडमी ज्वॉइन की. साथ ही गाजियाबाद की फैक्ट्री में भी काम किया था. वह रोज 70-80 किमी का सफर तय करते थे. भूख लगने पर बिस्किट खाया करते थे. उन्होंने करीब एक साल से लंच नहीं किया था.
जब गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज को यह बात पता चली, तो उन्होंने कार्तिकेय के लिए लंच की व्यवस्था कराई. कार्तिकेय ने एक साल से लंच नहीं किया था, ऐसे में उनकी आंख से आंसू छलक उठे थे.
कार्तिकेय को चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद अरशद खान की जगह मुंबई इंडियंस टीम में शामिल किया था. कार्तिकेय ने अब तक आईपीएल में 4 मैच खेले, जिसमें 5 विकेट झटके हैं. मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कार्तिकेय को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में टीम में शामिल किया था.
All Photo Credit: Instagram of Kumar Karthikeya