ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के एतिहासिक दौरे पर गई हुई है. इसी कड़ी में दोनों देशों के बीच कराची टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहला मुकाबला ड्रॉ होने के बाद दोनों टीमों का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त लेने पर है.
इस दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में शानदार शतक जड़ा. इस पारी के बाद उस्मान ख्वाजा कराची में क्रिकेट प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को दूसरे दिन का खेल देखने के लिए नेशनल स्टेडियम में अनुमानित 10,000 दर्शक मौजूद थे. उन सभी ने उस्मान ख्वाजा को स्टैंडिंग ओवेशन दिया, जब वह 160 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे थे.
दर्शक 'ख्वाजा, ख्वाजा' के नारे लगा रहे थे. कुछ फैन्स प्लेकार्ड्स लेकर खड़े थे, जिसमें ख्वाजा को लेकर दिलचस्प बातें लिखी हुई थीं. उदाहरण के लिए कुछ दर्शकों ने एक प्लेकार्ड प्रदर्शित की, जिसमें उन्होंने उस्मान ख्वाजा के बहाने राजनेता ख्वाजा आसिफ को ट्रोल कर दिया.
प्लेकार्ड में लिखा था, 'इस ख्वाजा की पाकिस्तान को जरूरत है, एक ख्वाजा पहले से पाकिस्तान में है.' ख्वाजा आसिफ साल 2018 से पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य हैं. वहीं पाकिस्तान मुस्लिम लीग (N) पार्टी से ताल्लुक रखते हैं.
एक महिला क्रिकेट प्रशंसक ने एआर रहमान की कव्वाली 'ख्वाजा मेरे ख्वाजा, दिल में समा जा' के गीतों की नकल की. यह गीत रॉकस्टार मूवी का है, जो काफी लोकप्रिय हुआ था.
वहीं एक प्रशंसक ने 'ख्वाजा मेरे ख्वाजा, नजीमाबाद आजा, ऑस्ट्रेलियाई का भाई तू, पाकिस्तान का भी राजा' लिखा प्लेकार्ड पकड़ा हुआ था.
एक अन्य प्रशंसक कराची टेस्ट के लिए विकेट पर अपनी निराशा को उजागर करने के लिए एक खास तरीके का प्लेकार्ड लेकर आया था. कार्ड में लिखा था, ' ऐसी विकेट पे गेंदबाजों की कांपे तंग रही हैं.