पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के लिए यह टी-20 वर्ल्ड कप बेहतर नहीं गया है. भारत के खिलाफ खराब फॉर्म का जो सफर शुरू हुआ, वह अभी तक जारी है. इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग से एक अहम खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि बाबर आजम कराची किंग्स की कप्तानी और टीम का साथ छोड़ सकते हैं.
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर आजम और कराची किंग्स में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बाबर आजम ने इस बारे में टीम मैनेजमेंट को बता दिया है और वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद साथ छोड़ सकते हैं.
कराची किंग्स के डायरेक्टर और पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर वसीम अकरम ने भी एक कार्यक्रम में इस बात की जानकारी दी है. पाकिस्तान सुपर लीग के पिछले सीजन में बाबर आजम की कप्तानी में कराची किंग्स का बुरा हाल हुआ था.
कराची किंग्स ने 10 में से 8 मैच गंवाए थे और सिर्फ 2 में ही जीत हासिल की थी. टीम प्वाइंट टेबल में सबसे आखिर में रही थी. इसके अलावा कप्तान के तौर पर बाबर आजम के फैसले भी सवालों के घेरे में आए थे.
बाबर आजम के पाकिस्तान सुपर लीग में रिकॉर्ड को देखें तो वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 68 मैच में बाबर आजम के नाम 2413 रन हैं, जिसमें उनका औसत 42 से अधिक का रहा है. बाबर आजम और कराची किंग्स के डायरेक्टर वसीम अकरम के बीच पिछले साल एक झगड़ा भी हुआ था.
अगर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की बात करें तो बाबर आजम की फॉर्म काफी खराब चल रही है. बाबर आजम ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में 0, 4, 4, 6, 25 रन बनाए हैं. पाकिस्तान की टीम भले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई हो, लेकिन कप्तान की फॉर्म चिंता का विषय है.