Advertisement

क्रिकेट

पाकिस्तान में नंबर 1 विकेटकीपर पर छिड़ी जंग, भिड़ गए हफीज और सरफराज अहमद

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • 1/6

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार शतक जड़ा और विकेट के पीछे भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. रिजवान के प्रदर्शन की पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने सराहना की और उन्हें देश का नंबर वन विकेटकीपर बताया. हफीज के इस बयान के बाद पाकिस्तान में नंबर वन विकेटकीपर को लेकर बहस छिड़ गई है.

  • 2/6

रिजवान के प्रदर्शन के बाद मोहम्मद हफीज ने ट्वीट किया कि रिजवान पता नहीं आपको कब तक साबित करना होगा कि आप हर फॉर्मेट में पाकिस्तान के नंबर 1 विकेटकीपर हैं. हफीज के इस ट्वीट पर सरफराज अहमद ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हफीज भाई पाकिस्तान के लिए जितने भी विकेटकीपर अब तक खेले हैं, सभी नंबर वन रहे हैं.

  • 3/6

सरफराज ने हफीज के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि इम्तियाज अहमद, वसीम बारी, तसलीम आरिफ से लेकर सलीम यूसुफ और मोईन खान, राशिद लतीफ से लेकर कामरान अकमल और यहां तक कि मोहम्मद रिजवान, सभी देश के नंबर वन विकेटकीपर रहे हैं और उनका सम्मान किया गया है. 

Advertisement
  • 4/6

इसके बाद सरफराज अहमद को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का भी समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि सरफराज आप भी पाकिस्तान के नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. आपकी कप्तानी में टीम टी-20 में दो साल नंबर 1 रही. आप ही कप्तान थे जब पाकिस्तान ने चैम्पियन्स ट्रॉफी जीती थी तो आप पाकिस्तान की शान हैं. आमिर ने कहा कि लोगों का काम बोलना है और आप मजे करिए.  

  • 5/6

रिजवान का रिकॉर्डतोड़ शतक- इस बहस की शुरुआत मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड़तोड़ शतक के बाद हुई. रिजवान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में 64 गेंदों पर 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए. रिजवान का यह पहला टी20 इंटरनेशनल शतक है, जबकि पाकिस्तान की ओर से यह महज दूसरी टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी है. रिजवान के शतक की बदौलत पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 रनों से हराया. इसके बाद उन्होंने विकेट के पीछे भी कमाल किया. 

  • 6/6

मोहम्मद रिजवान ने डाइव लगाकर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेन्ड्रिक्स को रन आउट किया. दरअसल, रीजा हेन्ड्रिक्स हारिस रऊफ की गेंद को सही से खेल नहीं पाए और गेंद विकेट के पीछे चली गई. हेन्ड्रिक्स गेंद को तलाशते ही रह गए और क्रीज से बाहर आ गए. इतने में विकेटकीपर रिजवान तेजी से दौड़ते हुए आए और गेंद को उठाकर हवा में डाइव लगाते हुए विकेट पर मार दिया, जिससे हेन्ड्रिक्स रन आउट हो गए. 
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement