Advertisement

क्रिकेट

PSL में एक और हादसा, फील्डिंग के दौरान साथी खिलाड़ी से टकराए डु प्लेसिस, पहुंचे अस्पताल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • 1/7

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लगातार दूसरे दिन बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज आंद्रे रसेल के सिर पर गेंद लगी थी, जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा था. वहीं, शनिवार को खेले गए एक मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के ही फाफ डु प्लेसिस घायल हो गए. दो दिनों के अंदर क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम को ये दूसरा झटका लगा है. 

  • 2/7

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए. उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. (Photo- AFP)

  • 3/7

फाफ डु प्लेसिस साथी खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन से टकरा गए. पेशावर जाल्मी की पारी के 7वें ओवर में दोनों खिलाड़ी बाउंड्री रोकने की कोशिश में एक-दूसरे पर गिर गए. हसनैन का घुटना डु प्लेसिस को लगा और वह घायल होकर मैदान पर गिर गए. 

Advertisement
  • 4/7

पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, डु प्लेसिस को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. चोट के बाद डु प्लेसिस को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के डगआउट में बैठे हुए देखा गया. 

  • 5/7

डु प्लेसिस के चोटिल होने के बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने सैयम अयूब को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतारा. मैच की बात करें तो वहाब रियाज की कप्तानी वाली टीम पेशावर जाल्मी ने मुकाबले को 61 रनों से जीता. पेशावर ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 197 रन बनाए थे. जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 136 रनों पर ढेर हो गई. 

  • 6/7

रसेल को भी ले जाना पड़ा था अस्पताल

इससे पहले शुक्रवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज आंद्रे रसेल घायल हो गए थे. रसेल को बैटिंग के दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज मोहम्मद मूसा की गेंद सिर पर लगी. सिर पर गेंद लगने से रसेल कनकशन के शिकार हो गए. ये हादसा क्वेटा की पारी के 14वें ओवर में हुआ. मूसा की बाउंसर को रसेल पढ़ नहीं पाए. गेंद उनके हेलमेट पर लगी. सिर पर गेंद लगते ही फिजियो रसेल को चेक करने मैदान पर आए. 

Advertisement
  • 7/7

रसेल ने इसके बाद बल्लेबाजी जारी रखी. लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए. 34 वर्षीय रसेल स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाए गए. उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
Advertisement