IND vs WI T20, Ravi Bishnoi debut: घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी लेग स्पिन से दिग्गजों को मुरीद बना चुके रवि बिश्नोई ने अब टीम इंडिया के लिए भी डेब्यू कर लिया है. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में चुना गया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ही रवि को डेब्यू कैप सौंपी. वह टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले 95वें भारतीय क्रिकेटर बन गए.
21 वर्षीय बिश्नोई ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए जमकर संघर्ष भी किया है. गांव से टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा है. उन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत खेतों में बॉलिंग की प्रैक्टिस से की थी. बचपन में रवि बिश्नोई खेतों की उबड़खाबड़ जमीन पर ही प्रैक्टिस करने लगे थे.
रवि बिश्नोई का जन्म 5 सितंबर 2000 को जोधपुर के बिरामी गांव में हुआ था. कुछ समय बाद ही रवि का परिवार जोधपुर में बस गया था. उनकी मां के मुताबिक, गांव में रहते हुए भी रवि ने हार नहीं मानी थी. वह खेतों में ही गेंदबाजी करते थे. जोधपुर आने के बाद उनको उम्मीद जगी और रवि को जोधपुर में क्रिकेट एकेडमी से जुड़ने का मौका मिल गया. रवि ने यहां भरपूर ट्रेनिंग ली.
रवि बिश्नोई के करियर में एक ऐसा भी मोड़ आया था, जब उनका अंडर-16 टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ था. तब उनके पिता काफी नाराज हुए और उन्होंने रवि से क्रिकेट छोड़ने की बात कह दी थी. तभी रवि के कोच प्रद्योत सिंह ने मोर्चा संभाला. उन्होंने रवि के पिता से बातकर उन्हें मनाया.
जोधपुर में रवि ने प्रद्योत सिंह से ही क्रिकेट की बारीकियां सीखी हैं. रवि बिश्नोई लेग स्पिन गेंदबाजी से अंडर-19 विश्व कप के दौरान अपनी छाप छोड़ी थी. उस वक्त लगने लगा था कि रवि आगे चलकर क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल करेंगे. रवि को 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने अपनी टीम में शामिल किया. यहीं से रवि का करियर ग्राफ लगातार ऊपर की ओर चढ़ता रहा.
पिछले 2 सीजन में केएल राहुल की कप्तानी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले रवि बिश्नोई ने IPL में अब तक 23 मुकाबलों में 6.96 की इकोनॉमी के साथ 24 विकेट झटके हैं. बिश्नोई अब केएल राहुल की कप्तानी में ही लखनऊ के लिए खेलते नजर आएंगे. लखनऊ ने रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपए में अपने पाले में किया है.
रवि घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य राजस्थान के लिए खेलते हैं. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने राजस्थान के लिए 17 लिस्ट-ए मुकाबले 24 विकेट झटके हैं. साथ ही कुल 42 टी-20 मुकाबलों में 49 विकेट हासिल किए हैं. बिश्नोई एक बार फिर से केएल राहुल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. राहुल को बिश्नोई की गेंदबाजी पर काफी भरोसा है. रवि ने खुद कई बार राहुल के विश्वास को सही साबित भी किया है.
All Photo Credit: Instagram and Twitter.