Advertisement

क्रिकेट

Virat Kohli Opening In T20 World Cup: T20 वर्ल्डकप में कोहली करेंगे ओपनिंग? भड़क गए रवि शास्त्री, बोले- मैं बिल्कुल...

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST
  • 1/7

टी-20 वर्ल्डकप 2022 शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं. सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, भारतीय टीम ने भी अपनी टीम घोषित कर दी है. वर्ल्डकप से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रहा है. इस बीच कई सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं. 

  • 2/7

टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कौन करेगा, यह एक बहस का विषय बना हुआ है. अभी टी-20 में केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी ही ओपनिंग करती है, लेकिन लंबे वक्त से दोनों की जोड़ी में धीमे स्ट्राइक रेट पर विवाद होता रहा है. ऐसे में मांग की जा रही थी कि विराट कोहली से ओपनिंग करवानी चाहिए.

  • 3/7

विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले भी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर चुके हैं और कई बार सफल भी रहे हैं. हाल ही में जब विराट कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग की थी, तब उन्होंने सेंचुरी भी जड़ी थी. 
 

Advertisement
  • 4/7

अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस बारे में अपनी राय रखी है. रवि शास्त्री ने साफ कहा है कि विराट कोहली से ओपनिंग नहीं करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं चाहूंगा कि रोहित शर्मा और केएल राहुल ही आपके लिए वर्ल्डकप में ओपनिंग करें. 
 

  • 5/7

ओपनिंग के मसले पर रवि शास्त्री ने कहा कि अगर किसी तरह की इमरजेंसी आती है, तब आप विराट कोहली से ओपनिंग करवा सकते हैं. लेकिन अगर आपको अपना मिडिल ऑर्डर मज़बूत चाहिए, ऑस्ट्रेलिया की पिचों की हिसाब से विराट कोहली का एक्सपीरियंस मिडिल ऑर्डर में काफी ज़रूरी है. 

  • 6/7

गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा भी साफ कर चुके हैं कि टी-20 वर्ल्डकप में केएल राहुल ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे. रोहित ने कहा था कि विराट हमारे लिए तीसरे ओपनर के तौर पर एक ऑप्शन हैं, अगर ज़रूरत पड़ी तो उनसे भी ओपनिंग करवाई जा सकती है. 
 

Advertisement
  • 7/7

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
 

Advertisement
Advertisement