टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. शुरुआती दोनों मैच जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया के पास क्लीन स्वीप का मौका है.
वहीं, इससे पहले टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में व्हाइट वॉश करा चुकी वेस्टइंडीज टीम टी20 सीरीज में अपनी लाज बचाना चाहेगी. तीसरे मैच में 5 बड़े रिकॉर्ड भी बनने वाले हैं. हम इन्हीं रिकॉर्ड्स को लेकर बात करेंगे.
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (66 विकेट) एक विकेट लेने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (66 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
रोहित शर्मा एक फिफ्टी लगाते ही टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 31 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बना देंगे. वह इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. फिलहाल, 30-30 बार 50+ स्कोर के साथ रोहित और कोहली संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) करियर में 200वां मैच खेलने का मौका है. फिलहाल, टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 664 मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.
वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड एक सिक्स लगाते ही छक्कों का शतक पूरा कर लेंगे. इस तरह वह टी20 इंटरनेशनल में 100 छक्के लगाने वाले दुनिया के 8वें खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 165 छक्कों के साथ टॉप पर हैं.
रोहित शर्मा 10 चौके लगाते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 300 चौके पूरे कर लेंगे. इस तरह वह टी20 इंटरनेशनल में यह उपलब्धि करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे. फिलहाल, आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग 312 चौके के साथ टॉप पर हैं. दूसरे पर विराट कोहली (298) और तीसरे पर रोहित शर्मा (290) काबिज हैं.
All Photo Credit: Twitter.