भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट में मजेदार स्लेजिंग देखने को मिली. दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड के बीच जुबानी जंग हुई, जिससे लोगों ने टेस्ट क्रिकेट का लुफ्त उठाया.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 25वें ओवर में मैथ्यू वेड को ऋषभ पंत विकेट के पीछे से कुछ बोलते हुए नजर आए. इस पर वेड ने उन्हें घूरकर देखा. उस समय बुमराह बॉलिंग कर रहे थे और मैथ्यू वेड उनकी गेंद को डिफेंड कर रहे थे.
मैथ्यू वेड का ध्यान भटकाने के लिए ऋषभ पंत लगातार कमेंट कर रहे थे और वेड की बल्लेबाजी पर मानसिक दबाव बढ़ रहा था. ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से कमेंट किया ‘हे हे हे…’ इस पर मैथ्यू वेड ने पलटवार किया.
वेड ने परेशान होकर कहा, ‘हे हे हे…’ तुम बार-बार मैदान के बाहर लगी बड़ी स्क्रीन में खुद को देख रहे हो. आपका वजन 25 या 30 किलोग्राम ज्यादा है. खुद को बिग स्क्रीन पर देखो. मैं आपको दिखाऊंगा कि आप कैसे दिखते हो. वेड ने कहा कि आप स्क्रीन पर आते हो, तब फनी दिखते हो.'
मैथ्यू वेड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, ‘ऋषभ पंत हमेशा हंसता ही रहता है. वह ज्यादा कुछ नहीं बोलता, वह बस आप पर हंसता रहता है. मुझे नहीं समझ आया उनके हंसने का क्या कारण है, शायद यह मेरी बैटिंग हो सकती है.’
बता दें कि दूसरी पारी में मैथ्यू वेड 40 रन के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए. वेड ने 137 गेंदें खेलकर 3 चौकों की मदद से यह 37 रन बनाए.