Rishabh Pant Isha Negi Urvashi Rautela: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. मगर लगता है कि इस दौरान भी वह अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी से लगातार संपर्क में बने हुए हैं. इसी बीच पंत ने ईशा का यूट्यूब चैनल भी प्रमोट किया.
दरअसल, ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ईशा नेगी का एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो ईशा के यूट्यूब चैनल का है. इसके साथ ही ऋषभ पंत ने एक लिंक शेयर किया और कैप्शन के लिए फैन्स से कहा कि इस यूट्यूब चैनल पर जाएं और इसे देखें.
जब फैन्स ईशा नेगी के यूट्यूब चैनल पर गए और उन्होंने वह वीडियो देखा, तो उसके बाद उस पर कई सारे कमेंट्स भी किए. कुछ यूजर्स ने कहा कि इस चैनल पर ऋषभ पंत को भी साथ में आना चाहिए.
जबकि एक यूजर ने तो ईशा नेगी से डिमांड ही कर दी कि उर्वशी रौतेला का भी इंटरव्यू लो. कुछ ने ईशा को सुझाव दिया कि वह भी पंत की पीछे ऑस्ट्रेलिया चली जाएं. बता दें कि ऋषभ पंत, ईशा नेगी और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं.
ऋषभ पंत और ईशा की लवस्टोरी तो जगजाहिर है. इन दोनों को कई बार साथ में देखा गया है. ईशा तो कई बार ऋषभ की बहन के साथ मैच देखने भी पहुंची हैं. ऋषभ पंत और ईशा नेगी ने कई बार सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर किया है.
मगर कुछ दिनों से उर्वशी और ऋषभ पंत का नाम भी सुर्खियों में रहा है. उर्वशी ने एक इंटरव्यू में RP शब्द का जिक्र किया था. उसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत के बर्थडे पर भी बगैर नाम लिखे विश किया. साथ ही एशिया कप में भी मैच देखने के लिए यूएई पहुंच गई थीं.
उर्वशी को लेकर ऋषभ पंत ने भी बगैर नाम लिए कुछ पोस्ट शेयर की थी और बहन तक कह दिया था. अब उर्वशी ऑस्ट्रेलिया भी पहुंच गई हैं, जहां वर्ल्ड कप के लिए पंत गए हुए हैं. ऐसे में कुछ दिनों से ऋषभ पंत के साथ उर्वशी रौतेला सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं.
मगर ऋषभ पंत ने इसी बीच कई बार अपनी पोस्ट से जाहिर किया है कि उनका प्यार सिर्फ ईशा नेगी के लिए ही है. इसका सबूत यह नई इंस्टा स्टोरी को भी देख सकते हैं, जिसके जरिए उन्होंने ईशा का यूट्यूब चैनल प्रमोट किया है.
सभी फोटोज का क्रेडिट: इंस्टाग्राम.