टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. सोमवार को ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल के आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक, ऋषभ पंत को एक प्राइवेट रूम में शिफ्ट किया गया है.
डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने बताया कि ऋषभ पंत को देर शाम को प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया, ताकि उन्हें इन्फेक्शन का खतरा ना रहे. अभी वह तेज़ी से रिकवरी कर रहे हैं और अभी उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में ही होगा.
श्याम शर्मा ने बताया कि थोड़े आराम के बाद ऋषभ पंत को बाहर शिफ्ट करने पर फैसला किया जा सकता है. बीसीसीआई तय करेगा कि उन्हें मुंबई में ले जाना है या फिर विदेश में इलाज किया जाएगा.
आपको बता दें कि 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट होने के बाद ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुरुआत में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था और अब प्राइवेट वॉर्ड में रखा गया है.
ऋषभ पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे, जिस वक्त उनका एक्सीडेंट हुआ. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुताबिक, ऋषभ पंत एक गड्ढे से बचने पर ध्यान दे रहे थे इस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा दी.
ऋषभ पंत का एक्सीडेंट होने के बाद उनके क्रिकेट करियर को लेकर भी चिंताएं व्यक्त की गईं. माना जा रहा है कि वह करीब 6 महीने तक क्रिकेट मैदान से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज और आईपीएल से हट सकते हैं.
सभी तस्वीरें (पीटीआई और गेटी)