श्रीलंका के खिलाफ टी20 एवं टेस्ट सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया था. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, जिन्हें बीसीसीआई ने आराम दिया है. यही नहीं पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भी भाग नहीं ले रहे हैं.
ऋषभ पंत क्रिकेट के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. पंत कुछ सालों से ईश नेगी को डेट कर रहे हैं, जिनका आज जन्मदिन है. इस मौके पर पंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिशा नेगी की फोटो शेयर करते हुए दिल की इमोजी बनाकर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे दिशा नेगी.
2020 की शुरुआत में ऋषभ पंत ने ईशा नेगी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी. उस दौरान दोनों वेकेशन पर गए थे. तब पंत ने खुलकर पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था.
ईशा नेगी उत्तराखंड की रहने वाली हैं और पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं. अपने ग्लैमरस अदा के लिए ईशा नेगी इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ईशा अक्सर स्टाइलिश फोटो शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न स्टाइल पोशाकों में नजर आती हैं.
ऋषभ पंत ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया की ऐतिहासिक सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई. पंत ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी फॉर्म को जारी रखा. लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंत भारतीय टीम के अहम अंग बन चुके हैं.
आईपीएल 2021 में ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी से भी सबको प्रभावित किया था. पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया, लेकिन वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं रही.
पंत ने आईपीएल के 14वें सीजन में 16 मैचों में 34.91 की औसत से 419 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले. आईपीएल 2022 में भी ऋषभ पंत दिल्ली की कप्तानी संभालते दिखाई देंगे.
सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/Getty/Instagram)