भारत ने श्रीलंका को बेंगलुरु में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 238 रनों से मात देकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है. दो मैच की इस सीरीज़ में भारत ने क्लीन स्वीप किया और रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी का शानदार आगाज़ हुआ. सीरीज़ खत्म होने के बाद जब रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, तब उन्होंने विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर अहम बयान दिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल हुआ कि रोहित बार-बार मैच में ऋषभ पंत से सलाह क्यों ले रहे थे, इसको किस तरह से देखा जाए. रोहित शर्मा ने इस पर कहा कि ऋषभ पंत विकेटकीपर हैं, ऐसे में उनसे बेहतर गेम को कोई भी नहीं देख पाता है. विकेटकीपिंग अपने आप में एक चैलेंज है, उसके बाद भी वह हर चीज़ देखते रहते हैं.
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विकेट के पीछे से बॉल की स्पिन, सीम, फील्ड सेटिंग सबकुछ वो देख रहे हैं. इसके अलावा वह अपनी फ्रेंचाइजी के कप्तान भी हैं, ऐसे में गेम कहां जा रहा है और किस तरह चीज़ें हो रही हैं वो समझते हैं. ऐसे में सलाह लेने में कोई भी बुराई नहीं है.
आपको बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और उनकी कप्तानी मे दिल्ली की टीम फाइनल में भी पहुंच चुकी है. सिर्फ 24 साल के ऋषभ पंत को टीम इंडिया के भविष्य के लीडर्स के तौर पर भी देखा जा रहा है.
हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज़ में ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया था. एक मैच में जब रोहित शर्मा कुछ देर के लिए मैदान से बाहर गए थे, तब ऋषभ पंत ने मैदान पर टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी.
चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा, कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य लोग भी इस बात को कह चुके हैं कि ऋषभ पंत टीम के भविष्य के लीडरशिप ग्रुप में हैं. टीम इंडिया रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को बतौर लीडर तैयार करने में जुटी हुई है.
ऋषभ पंत ने बीते कुछ वक्त में बतौर विकेटकीपर भी अपने खेल में काफी सुधार किया है. श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में ऋषभ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बने. उन्होंने 185 रन बनाए और विकेट के पीछे से कमाल भी किया.
All Photos: PTI