Advertisement

T20 World Cup 2022

Team India T20 World Cup 2022: मिशन वर्ल्ड कप शुरू, सूट-बूट पहनकर ऑस्ट्रेलिया निकली टीम इंडिया! PHOTOS

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • 1/8

Team India T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का मिशन वर्ल्ड कप आज (6 अक्टूबर) से शुरू हो गया है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर चुकी है, जहां इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय खिलाड़ी सूट-बूट पहनकर निकले हैं.

  • 2/8

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की एक फोटो भी शेयर की है. इसमें सभी खिलाड़ी, कोच और स्टाफ सूट-बूट में नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, 'पिक्चर परफेक्ट. टी20 वर्ल्ड कप हम आ रहे हैं.'

  • 3/8

बीसीसीआई के अलावा खिलाड़ियों ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक जैसी फोटो शेयर की. इसमें इन दोनों के साथ हर्षल पटेल भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी एक फोटो शेयर की. इसमें उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और सूर्यकुमार यादव नजर आ रहे हैं. इन सभी पोस्ट पर फैन्स ने भी कमेंट्स किए और टीम को शुभकामनाएं भी दीं.

  • 5/8

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में हार्दिक के साथ दिनेश कार्तिक भी नजर आ रहे हैं. अनुभवी विकेटकीपर कार्तिक ने भी अपने अकाउंट से कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं.

  • 6/8

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के ग्रुप-2 में रखा गया है. इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी टीमें भी हैं. दो टीमें क्वालिफाइंग राउंड के बाद ग्रुप में शामिल होंगी.

Advertisement
  • 7/8

टीम इंडिया सबसे पहले पर्थ पहुंचेगी. यहां 13 तारीख तक कैम्प लगेगा. इस दौरान दो वॉर्म-अप मैच भी खेले जाएंगे. टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में पहला मैच दीपावली से ठीक एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेला जाएगा. 

  • 8/8

इसके बाद भारतीय टीम को ब्रिस्बेन में दो आईसीसी के वॉर्म-अप मैच भी खेलना है. यह दोनों आईसीसी के वॉर्म-अप मैच 17 और 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड खिलाफ खेले जाएंगे.

Advertisement
Advertisement