नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपना मिशन शुरू कर दिया है. साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया मुंबई में जुटी है और लगातार प्रैक्टिस कर रही है. इस बीच रोहित शर्मा ने BCCI.TV को दिए इंटरव्यू में कई पहलुओं पर बात की है. इस बीच एक चीज़ ऐसी भी है जिसे वह बदल देना चाहते हैं.
रोहित शर्मा ने कहा कि जब चुनौती आती है, तब आपको उनके लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा. कड़ी चुनौती से आप किस तरह से बाहर निकलकर आते हो, ये बतौर टीम काफी मायने रखता है. नए कप्तान रोहित ने कहा कि पूर्व में ऐसे कई मौके आए हैं, जब हम 10-3 या 15-2 थे, लेकिन वहां से रिकवर नहीं हो पाए.
टी-20 और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ये एक एरिया है, जहां हमें सुधार करना है. ये सिर्फ एक उदाहरण है, ऐसी कई चीज़ें हैं जहां हमें बदलाव करने की जरूरत होगी. रोहित बोले कि एक टीम के रूप में बेहतर होना कभी थमता नहीं है, हमें कई एरिया में अपने आप को सुधारना होगा.
आपको बता दें कि टी-20 और वनडे की कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा का ये पहला इंटरव्यू है, जहां उन्होंने अलग-अलग मसलों पर बात की है. नई जिम्मेदारी, हेड कोच राहुल द्रविड़, पूर्व कप्तान विराट कोहली, आने वाले वर्ल्डकप और कई मसलों पर रोहित ने दिल कर अपनी बातें रखीं.
रोहित शर्मा को जब से कप्तान बनाया गया है, तभी से विवाद हो रहा है. दरअसल, विराट कोहली को जिस तरह कप्तानी से हटाया गया उसको लेकर फैंस काफी खफा हैं. बीसीसीआई द्वारा सिर्फ एक प्रेस रिलीज़ से जानकारी दे दी गई कि रोहित शर्मा अब टी-20 के साथ-साथ वनडे टीम के कप्तान भी होंगे.
प्रेस रिलीज़ आने के एक दिन बाद से बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर विराट कोहली को थैंक्यू करना शुरू किया. रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि विराट कोहली को बीसीसीआई ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि वह खुद कप्तानी छोड़ दें, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में बीसीसीआई ने खुद ही फैसला किया और विराट कोहली को कप्तानी से हटा दिया.
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया एक भी आईसीसी इवेंट नहीं जीत पाई. इसके अलावा उनके कई फैसलों, तरीकों पर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं. लेकिन विराट कोहली की कप्तानी का रिकॉर्ड अगर देखें, तो वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. कप्तानी से हटने के बाद विराट कोहली का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
Photos Credit: BCCI, PTI