Advertisement

क्रिकेट

Rohit Sharma and Virat Kohli: कोई गिला-शिकवा नहीं! कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर डालीं विराट कोहली की तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • 1/8

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला गया टेस्ट मैच तीन दिन में ही खत्म हो गया. भारत ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से मात दी. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में यह भारत का पहला टेस्ट मैच था, जिसमें इतिहास रचा गया. लेकिन यह मैच विराट कोहली के लिए भी काफी खास था. 

  • 2/8

विराट कोहली ने अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला. मैच के दौरान टीम इंडिया ने विराट कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. मैच शुरू होने से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने भी विराट कोहली को स्पेशल कैप सौंपी थी. 

  • 3/8

मोहाली टेस्ट में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा कीं. खास बात यह रही कि रोहित शर्मा ने दो तस्वीरें विराट कोहली भी डालीं. जिनमें टीम इंडिया ने विराट को गार्ड ऑफ ऑनर दिया था. 

Advertisement
  • 4/8

इसके अलावा रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ द्वारा विराट कोहली को सम्मानित किए जाने की तस्वीर भी पोस्ट की. यह इंस्टाग्राम पोस्ट इसलिए भी काफी खास हो गया, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अनबन की कई कहानियां सोशल मीडिया पर तैरती रहती हैं. 

  • 5/8

रोहित शर्मा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स भी काफी इमोशनल हो गया. लोगों ने दोनों की तस्वीरें शेयर की और किसी भी तरह का गिला-शिकवा नहीं होने की बात की. बता दें कि मैच के दौरान रोहित का वो वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह कोहली को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए बुलाते हैं.
 

  • 6/8

विराट कोहली भारत के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बने हैं. फैन्स को उम्मीद थी कि विराट कोहली अपने शतकों का सूखा इसी मैच में खत्म कर देंगे. लेकिन भारत की एक ही बार बैटिंग आई और विराट कोहली पहली पारी में सिर्फ 45 रन ही बना सके. 

Advertisement
  • 7/8

विराट कोहली के पास मौका है कि अब बेंगलुरु में अपने शतकों के सूखे को खत्म करें. बेंगलुरु विराट कोहली का दूसरा होमग्राउंड है, वह लंबे वक्त तक RCB के कप्तान रहे हैं. बेंगलुरु में डे-नाइट टेस्ट होना है. खास बात यह है कि विराट कोहली का आखिरी टेस्ट शतक भी डे-नाइट टेस्ट में आया था. 

  • 8/8

All photos credit: Getty

Advertisement
Advertisement