भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच रविवार को सीरीज़ का पहला वनडे मैच खेला जा रहा है. ये मैच कई मायनों में ऐतिहासिक हो रहा है, क्योंकि टीम इंडिया अपना 1000वां वनडे मुकाबला खेल रही है. ऐसा करने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना है.
रोहित शर्मा के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया का ये पहला वनडे मैच है. इस बीच मैदान पर उनकी पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ भी गज़ब की बॉन्डिंग दिखी. टीम इंडिया जब फील्डिंग कर रही थी, तब विराट कोहली लगातार नए कप्तान के साथ दिखे.
रोहित शर्मा चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और अब एक नई जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. विराट कोहली इस दौरान अपने उत्तराधिकारी की फील्ड सेटिंग में मदद करते नज़र आए, साथ ही बॉलर्स को भी विराट कोहली लगातार टिप्स देते रहे.
विराट कोहली ने सीरीज़ शुरू होने से पहले ही बयान दिया था कि वह भले ही अब टीम के कप्तान ना हो, लेकिन बिना कप्तानी के भी लीडर वाला रोल निभाया जा सकता है. वह जब कप्तान नहीं बने थे, तब भी इसी तरह सोचते थे और खेलते थे.
गौरतलब है कि टीम इंडिया और नए कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी विराट कोहली का इस तरह का सपोर्ट काफी जरूरी है. क्योंकि टीम इंडिया को अगले एक साल में दो वर्ल्डकप खेलने हैं, टी-20 और वनडे फॉर्मेट में अब रोहित शर्मा ही भारत के कप्तान हैं.
विराट कोहली टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं, साथ ही दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए जरूरी है कि विराट कोहली फॉर्म में वापस लौटें और फील्ड में पूरे रंग में नज़र आएं.
टी-20 वर्ल्डकप के बाद विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी, इसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया था. इसी के बाद रोहित शर्मा को व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी दी गई थी.
All Photos Credit: PTI/Getty