Sakshi Pant Nitish Rana Wife: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से सुर्खियों में आए स्टार बल्लेबाज नीतीश राणा इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. वह आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के धाकड़ बल्लेबाज हैं.
नीतीश राणा अपनी पत्नी सांची मारवाह के साथ लंदन पहुंचे हैं. इनके साथ टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत को भी देखा गया. तीनों ने लंदन में जमकर मस्ती की.
साक्षी पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर सांची के साथ मस्ती करते हुए वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नीतीश राणा भी नजर आए हैं. इस पोस्ट को टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल समेत ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
फिलहाल साक्षी पंत इंग्लैंड में पढ़ाई कर रही हैं. ऋषभ पंत IPL में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम की कप्तानी कर रहे हैं. साक्षी पंत की बड़ी बहन हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और वह किसी मॉडल से कम नहीं हैं.
ऋषभ पंत क्रिकेट के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. पंत कुछ सालों से ईशा नेगी को डेट कर रहे है. आईपीएल मैचों के दौरान ईशा नेगी भी साक्षी के साथ मुकाबले का लुत्फ उठाती दिखाई पड़ी थीं.
वहीं, नीतीश राणा ने अब तक आईपीएल में 91 मैच खेले हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक वनडे और दो टी20 मैच खेले. राणा ने पिछला मैच इसी साल आईपीएल में 18 मई को खेला था. उनका टीम इंडिया में सेलेक्शन नहीं हुआ है.
नीतीश राणा ने फरवरी 2019 में सांची मारवाह से शादी की थी. सांची पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं और उनकी जोड़ी नीतीश के साथ काफी खूबसूरत लगती है. सांची मारवाह ने अंसल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ सुशांत स्कूल ऑफ डिजाइन से पढ़ाई की है.
All Photo Credit: Instagram.