Advertisement

क्रिकेट

Sania Mirza and Shoaib Malik: शोएब मलिक की फिटनेस की कायल हुईं सानिया मिर्जा, बताया कबतक खेल सकते हैं क्रिकेट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • 1/8

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का कहना है कि उनके पति शोएब मलिक शानदार फिटनेस के धनी हैं. सानिया ने उम्मीद जताई कि वह कुछ सालों तक और क्रिकेट खेलेंगे. पाकिस्तानी टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मलिक हाल ही में 40 साल के हो गए. ऐसा लगता है कि उनके लिए उम्र महज एक नंबर है.

  • 2/8

सानिया ने हालिया साक्षात्कार में अपने पति को एक स्वस्थ जीवन शैली का प्रतीक बताया. शोएब मलिक ने साल 1999 में पदार्पण किया था. इस उम्र में भी मलिक मैदान पर फील्डिंग के दौरान काफी फुर्तीले दिखते हैं. हालिया दिनों में वह बल्ले से भी अच्छे फॉर्म में रहे हैं.

  • 3/8

सानिया ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, 'शोएब असाधारण हैं और बहुत धन्य हैं. वह वास्तव में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए खुद पर कड़ी मेहनत करते हैं. वह एक स्वस्थ जीवन शैली का बहुत अच्छा उदाहरण हैं. मैंने उनसे यह कहा है कि यदि आप मानसिक रूप से दबाव ले सकते हैं, तो दो साल और खेलें.'

Advertisement
  • 4/8

सानिया ने भविष्य के प्लान को लेकर बताया, 'हमने अपने परफ्यूम के लॉन्च का पूरा आनंद लिया और यह हम दोनों के लिए अलग था. परफ्यूम लॉन्च की तरह हम अन्य व्यवसायों में आने और अन्य रास्ते तलाशने की सोच रहे हैं. आपको शोएब से उनके फैसले के बारे में पूछना पड़ सकता है, लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से मैं अभिनेत्री होने के लिए कैमरे के सामने बहुत शर्मीली हूं.'

  • 5/8

मिर्जा ने यह भी खुलासा किया कि वे शोएब-सानिया की बायोपिक के लिए बातचीत कर रहे हैं. सानिया ने कहा, 'जी हां, हम कुछ लोगों से बायोपिक को लेकर बातचीत कर रहे हैं. महामारी के कारण प्रक्रिया बहुत धीमी हो गई है, लेकिन हमारा संपर्क लोगों के साथ है.'
 

  • 6/8

टेनिस स्टार ने आगे कहा कि वह और मलिक एक-दूसरे से सलाह जरूर लेते हैं लेकिन पेशेवर मामलों में दखल देने से बचते हैं. सानिया ने 2022 के आखिर में टेनिस से संन्यास ले लेंगी. सानिया के मुताबिक उनका संन्यास का निर्णय केवल उनके द्वारा लिया गया था, लेकिन मलिक ने भी इसका समर्थन किया.

Advertisement
  • 7/8

सानिया ने बताया, 'हम एक-दूसरे को महत्व देते हैं और समर्थन करते हैं. लेकिन अंत में हम हमेशा अपनी हिम्मत के साथ चलते हैं क्योंकि हम दोनों पेशेवर एथलीट हैं. हम कई सालों से खेल रहे हैं. वह हमेशा सपोर्टिव रहे हैं और उन्होंने मुझसे कहा कि इस फैसले के पीछे उनका हाथ है.'

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (instagram)

Advertisement
Advertisement