सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रही हैं. सारा तेंदुलकर लगातार सोशल मीडिया पर बनी रहती हैं. वे अपने फोटोज और वीडियोज भी शेयर करती हैं. सारा की फैन फॉलोविंग पिता सचिन तेंदुलकर से कम नहीं है. सारा की इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस धड़ाधड़ कमेंट्स करने लगते हैं.
सारा तेंदुलकर ने गोवा में छुट्टियां बिताते हुए एक फोटोज शेयर की है. इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा- Sunset walks. यानी सारा तेंदुलकर इवनिंग वॉक पर निकली थीं. उन्होंने अपने दो फोटोज शेयर किए, जिसमें से एक में सारा के साथ उनका डॉग भी दिखा.
सारा तेंदुलकर की पोस्ट पर यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स किए. किसी ने तारीफ की, तो किसी ने ट्रोल किया. इसमें से एक फैन ने लिखा- यह फोटो बिल्कुल वॉलपेपर की तरह दिख रहा है. वहीं, एक अन्य यूजर ने सारा को मोस्ट ब्यूटीफुल कहा.
सारा के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर काफी चर्चाएं हैं. हालांकि अब तक इसकी पुख्ता खबर नहीं आई, लेकिन उनकी मॉडलिंग में एंट्री हो चुकी है. कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो क्लोदिंग ब्रैंड के विज्ञापन में नजर आ रही थीं.
वहीं, सारा तेंदुलकर की एक और फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वो बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ दिख रहीं थीं.सारा सोशल मीडिया पर तो छा चुकी हैं. देखते हैं कि वो बॉलीवुड में अपना कमाल कब दिखाती हैं.
सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर गोवा से जो पहली पहली तस्वीर शेयर की थी, उसमें वे ब्लू ड्रेस पहने हुए नजर आई थीं. उन्होंने हाथों में गुलदस्ता थामे हुए था. इस पोस्ट के कैप्शन में सारा ने सिर्फ यही लिखा था- हैलो, गोवा. इस पर कनिका कपूर ने भी कमेंट किया था.
हाल ही में सारा तेंदुलकर हैदराबाद भी घूमने गई थीं. यहां वे ताज फलकनुमा पैलेस में पहुंची थीं. यहां से सारा ने एक फोटो भी शेयर की थी. ब्लैक ड्रेस में सारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा था- यह नजर का मामला है.
All Photos Credit: Instagram.