टीम इंडिया के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर ऐसे हैं, जो ना सिर्फ खुद सुर्खियों में रहते हैं बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी ट्रेंड होते रहते हैं. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का नाम भी इन्हीं में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
सारा तेंदुलकर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर जिम सेशन की तस्वीर साझा की है. सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिम से फोटो शेयर की, जिसमें वह जूस पी रहे हैं. सारा ने इसी के साथ अपने कोच गोपाल को शुक्रिया भी किया.
सारा तेंदुलकर ने अपनी तस्वीर में लिखा कि दिन की शानदार शुरुआत हुई है, कोच गोपाल को थैंक्स. सारा तेंदुलकर इससे पहले भी लगातार सोशल मीडिया पर जिम सेशन की तस्वीरें, वीडियो साझा करती रही हैं.
सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर लगातार इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती रही हैं. उनके इंस्टाग्राम पर करीब 17 लाख फॉलोवर्स हैं.
हाल ही में सारा तेंदुलकर ने अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के लिए पोस्ट शेयर किया था. जब अर्जुन तेंदुलकर को इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था, तब सारा तेंदुलकर ने रिएक्ट किया था.
सारा तेंदुलकर लंदन में अपनी पढ़ाई कर रही थीं, कोरोना काल के बीच वह मुंबई में ही थीं. अभी कुछ दिन पहले ही जब वह वापस लंदन पहुंची, तब सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर खुशी जाहिर की थी.
सारा तेंदुलकर ने कुछ वक्त पहले ही एड फिल्मों में डेब्यू भी किया है. उन्होंने एक क्लॉदिंग ब्रांड के लिए एड शूट किया था. सारा के साथ उनकी कुछ दोस्त भी इस एड में नज़र आई थीं.
All Photos: Instagram