क्रिकेट जगत में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. भारत से लेकर विदेशी क्रिकेटर तक शादी कर रहे हैं. भारत में केएल राहुल और अक्षर पटेल ने शादी की तो पाकिस्तान में शान मसूद की शादी सुर्खियां बटोर रही हैं.
21 जनवरी शान मसूद की शादी हुई, जिसका रिसेप्शन 27 जनवरी को कराची में दिया गया. यहां पाकिस्तान क्रिकेट, मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स एक साथ जमा हुए.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के अलावा पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल होने वाले प्लेयर्स भी यहां आए. इसी रिसेप्शन में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने गाना गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
शान मसूद को सामने बैठाकर सरफराज अहमद ने बॉलीवुड गाना सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी गाया. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेयर्स तालियां बजाते हुए नज़र आए.
शान मसूद को सामने बैठाकर सरफराज अहमद ने बॉलीवुड गाना सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी गाया. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेयर्स तालियां बजाते हुए नज़र आए.
पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद की शादी में कप्तान बाबर आजम समेत टीम के अन्य खिलाड़ी भी पहुंचे थे. पाकिस्तान क्रिकेट में चर्चा है कि शान मसूद को वनडे या टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.
शान मसूद ने पाकिस्तान के लिए अभी तक 28 टेस्ट मैच में 1500 रन बनाए हैं, जबकि वह 6 वनडे और 19 टी-20 भी खेल चुके हैं.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम अकाउंट