पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़े हुए वक्त हो गया हो लेकिन वह लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. शाहिद अफरीदी के फैन्स पाकिस्तान और दूसरे देशों में मौजूद हैं. पाकिस्तान की एक्ट्रेस उशना शाह भी अब शाहिद की फैन बन गई हैं, उन्होंने फ्लाइट में हुई मुलाकात का ज़िक्र किया है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस उशना शाह ने हाल ही में ट्वीट कर जानकारी कि वह फ्लाइट में सफर के दौरान शाहिद अफरीदी से मिली थीं. उशना ने लिखा कि फ्लाइट में शाहिद अफरीदी भाई के साथ. पाकिस्तान का सबसे बड़ा स्टार काफी विनम्र हैं.
उशना शाह ने आगे लिखा कि शाहिद अफरीदी ने उन्हें दुआ दी, आगे के लिए हौसला दिया. इसी के साथ उन्होंने आखिरी में लिखा कि लाला ने दिल जीत लिया. बता दें कि शाहिद अफरीदी को 'लाला' कहकर भी बुलाया जाता है.
आपको बता दें कि उशना शाह पाकिस्तान की टीवी एक्ट्रेस हैं, जो इन दिनों काफी सुर्खियों में है. पाकिस्तान का फेमस टीवी शो परिजाद में उशना शाह काम कर रही हैं, जो ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि हिन्दुस्तान में भी काफी फेमस है.
उशना शाह इनके अलावा बशर मोमिन, दुआ, अब कर मेरी रफूगिरी, थोड़ा सा आसमान समेत कई अन्य पाकिस्तानी सीरियल में नज़र आ चुकी हैं.
उशना शाह सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं, उनके इंस्टाग्राम पर दो मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. हाल ही में वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बेलारुस में थीं.
वहीं, शाहिद अफरीदी की बात करें तो वह पाकिस्तान के बड़े क्रिकेट स्टार्स में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग पाकिस्तान समेत बाकी कई क्रिकेट वर्ल्ड से जुड़े देशों में है.
All Photos: Instagram