Advertisement

क्रिकेट

Shane Warne 2nd Death Anniversary: काफी विवादों में रही शेन वॉर्न की लव-लाइफ... स्टूडेंट-एक्ट्रेस तक से था अफेयर

aajtak.in
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • 1/9

ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न की आज (4 मार्च) दूसरी पुण्यतिथि है. साल 2022 में आज ही के दिन दिल का दौरा पड़ने से वॉर्न का निधन हो गया था. निधन के वॉर्न थाईलैंड स्थित अपने विला में थे और उनकी उम्र 52 साल थी. वॉर्न क्रिकेट के इतर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे.

  • 2/9

शेन वॉर्न की शादी सिमोन कैलाहन (Simone Callahan) के साथ हुई थी. हालांकि यह शादी 10 साल ही चल पाई और 2006 में दोनों का तलाक हो गया था. सिमोन और वॉर्न के तीन बच्चे भी थे. 

  • 3/9

तलाक की वजह बना 2005 का इंग्लैंड दौरा. तब ये खबरें सामने आई कि उनका इंग्लैंड में स्टूडेंट लौरा सेयर्स और केरी कॉलिमोर नाम की महिला से अफेयर चल रहा है. जब सिमोन को उनके अफेयर के बारे में पता चला, तब वह एशेज सीरीज छोड़कर वापस ऑस्ट्रेलिया चली गईं.

Advertisement
  • 4/9

साल 2000 में शेन वॉर्न पर ब्रिटिश नर्स डोना राइट से अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा था. खुद डोना ने ही ये आरोप लगाया था. डोना ने कहा था कि वॉर्न ने उनसे फोन पर गंदी बातें की और अश्लील मैसेज भी किए. इसके बाद शेन वॉर्न को उप-कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था.

  • 5/9

साल 2006 में वॉर्न ने एक्ट्रेस कोरली आइचोल्ट्ज (Coralie Eichholtz) को भी मैसेज कर मिलने के लिए बुलाया था. ब्रिटिश एक्ट्रेस केट बेकिंसले (Kate Beckinsale) के साथ अफेयर था. वॉर्न हमेशा ही कैट की पोस्ट पर कमेंट करते और लाइक भी करते थे. इससे जुड़े फोटो भी वायरल हुए थे.

  • 6/9

शेन वॉर्न का नाम हॉलीवुड स्टार लिज हर्ले के साथ भी जुड़ा. 2011 में दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी. 17 दिसंबर 2013 को WHO मैगजीन ने दोनों के ब्रेकअप की पुष्टि की थी. हालांकि अलग होने के बाद भी दोनों अक्सर साथ दिखते रहे.

Advertisement
  • 7/9

फिर शेन वॉर्न का अफेयर ऑस्ट्रेलियन मॉडल एमिली स्कॉट से भी चला था. दोनों का यह अफेयर सिर्फ तीन महीने ही चला और सितंबर 2014 में ब्रेकअप भी हो गया.

  • 8/9

शेन वॉर्न ने पोर्न स्टार वलेरी फॉक्स के साथ कथित तौर पर हाथापाई की थी. यह आरोप सितंबर 2017 में खुद वलेरी ने एक फोटो पोस्ट करके लगाया था. फोटो में वलेरी की आंख पर चोट के निशान भी थे.

  • 9/9

शेन वॉर्न ने कुल 145 टेस्ट मैचों में 25.41 की औसत से 708 विकेट चटकाए. वह मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वॉर्न ने 194 वनडे इंटरनेशनल भी खेले, जिसमें उन्होंने 293 विकेट चटकाए.

(फोटो क्रेडिट: Getty Images/Social Media)

Advertisement
Advertisement
Advertisement