ऑस्ट्रेलिया के महानतम स्पिनर शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को थाईलैंड में निधन हो गया था . 52 वर्षीय वॉर्न को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक माना जाता था. क्रिकेट मैदान के इतर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी वॉर्न काफी सुर्खियों में रहे.
शेन वॉर्न ने सिमोन कैलाहन से शादी की थी. हालांकि, ये शादी लंबे वक्त तक नहीं टिक पाई. 10 साल तक एक-दूसरे का साथ निभाने के बाद साल 2005 में दोनों के बीच तलाक हो गया. सिमोन और वॉर्न के तीन बच्चे थे.
ब्रुक वॉर्न तीनों बच्चे में सबसे बड़ी हैं, जिनका जन्म 1997 में हुआ था. शेन वॉर्न ने नियमित रूप से अपने इंस्टाग्राम पर 24 वर्षीय ब्रुक की तस्वीरें पोस्ट करते थे. ब्रुक इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने बॉयफ्रेंड एलेक्स हीथ की ढेर सारी मजेदार तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
शेन वॉर्न का इकलौता बेटा जैक्सन 22 साल का है. जैक्सन वॉर्न निश्चित रूप से अपने पिता की तरह ही टैलेंटेड हैं और कठिन कार्य करने से नहीं डरते. जैक्सन ने ऑस्ट्रेलिया के एसएएस: हू डेयर विंस 2020 के संस्करण में भी अभिनय किया है. जनवरी 2022 में जैक्सन को ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में शेन के साथ स्पॉट किया गया था. जैक्सन एक पेशेवर पोकर खिलाड़ी है और अपने पिता के साथ प्रतिस्पर्धा करना पसंद करते थे.
2001 में जन्मी समर वॉर्न शेन और सिमोन के तीन बच्चों में सबसे छोटी हैं. समर को लोग सोशल मीडिया पर काफी सवालों से दो चार होना पड़ता है. जैसे- क्या आप अपने पिता की तरह लेग ब्रेक गेंदबाजी कर सकती हैं? इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक समर वॉर्न एक गेमर हैं.
साल 2013 में शेन वॉर्न का नाम हॉलीवुड स्टार लिज हर्ले के साथ भी जुड़ा था. साल 2011 के आखिर में दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन बात आगे नहीं बढ़ सकी. वॉर्न और लिज हर्ले की कोई संतान नहीं हुई.
साल 2000 में ब्रिटिश नर्स डोना राइट ने वॉर्न पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने वॉर्न से उपकप्तानी छीन ली. 2017 में वॉर्न पर एक पोर्न स्टार से मारपीट करने का इल्ज़ाम लगा था.
सभी फोटो क्रेडिट: (getty/instagram)