ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर शेन वॉर्न के निधन को एक महीना होने को है. और आज यानी 30 मार्च को मेलबर्न के ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शेन वॉर्न को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई है. हज़ारों दर्शकों, क्रिकेट और अन्य क्षेत्रों की सैकड़ों हस्तियों के बीच शेन वॉर्न को याद किया गया.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वॉर्न को श्रद्धांजलि देने के लिए दिग्गज क्रिकेटर आए. ब्रायन लारा, मार्क टेलर, एलेन बॉर्डर, मर्व ह्यूज, नासिर हुसैन समेत अन्य क्रिकेटर्स यहां पैनल में शामिल थे. जिन्होंने शेन वॉर्न से जुड़ी अलग-अलग यादों पर चर्चा की.
सिर्फ क्रिकेटर्स ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के स्टार्स भी यहां पर पहुंचे. Kylie Minogue और Hugh Jackman का वीडियो मैसेज यहां पर प्ले किया गया, जिसमें दोनों ने परफॉर्म किया और शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी.
शेन वॉर्न की बेटी समर जैकसन ने अपने पिता को यहां श्रद्धांजलि दी. इस दौरान समर जैकसन मंच पर ही भावुक हो गईं और रोने लगीं. ब्रूक ने कहा कि आपको (शेन) हमें छोड़े हुए 26 दिन हो गए हैं, मैं नहीं बता सकती कि मैं आपसे कितना प्यार करती हूं. शेन वॉर्न के तीनों बच्चे ब्रूक, जैकसन और समर ने यहां पर अपने पिता को याद किया.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दी जा रही विदाई में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी मौजूद रहे. विक्टोरिया राज्य की सरकार और ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने शेन वॉर्न को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी थी.
MCG में जिस जगह शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी गई, वहां पर राजस्थान रॉयल्स का झंडा भी लगाया गया. शेन वॉर्न की कप्तानी में ही राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 का खिताब जीता था, जो पहला ही टूर्नामेंट था.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च 2022 को थाईलैंड में हुआ था. शेन वॉर्न यहां घूमने आए हुए थे, जहां विला के रूम में उन्हें हार्ट अटैक आ गया था.
शेन वॉर्न की गिनती ऑल टाइम बेस्ट स्पिनर्स में होती है. अगर टेस्ट में उनके रिकॉर्ड को देखें, तो उनके नाम 145 मैच में 708 विकेट हैं. जबकि 194 वनडे में शेन वॉर्न के नाम 293 विकेट दर्ज हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी शेन वॉर्न कमेंट्री, कोचिंग के जरिए खेल के साथ हमेशा जुड़े रहे.
All Photos: The Associated Press