पाकिस्तान ने अक्सर क्रिकेट वर्ल्ड को तेज़ गेंदबाज़ों की फौज दी है. शोएब अख्तर, वकार युनूस, वसीम अकरम, इमरान खान जैसे बड़े नामों के अलावा भी कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने कुछ वक्त के लिए ही लेकिन तेज़ गेंदबाज़ी में कहर बरपाया है.
पाकिस्तानी क्रिकेट का ही ऐसा एक नाम सोहेल तनवीर रहे हैं. सोहेल तनवीर ने 6 मार्च (सोमवार) को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है. 38 साल के सोहेल ने ट्विटर के जरिए यह सूचना दी. सोहेल तनवीर को उनके अटपटे एक्शन के लिए भी याद किया जाता है.
सोहेल तनवीर ने लिखा, ‘मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्म से रिटायरमेंट का ऐलान करता हूं. हालांकि, मैं घरेलू क्रिकेट और फ्रेंचाइज़ क्रिकेट में लगातार हिस्सा लेता रहूंगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा मुझे देश के लिए क्रिकेट खेलने का मौका देने के लिए शुक्रिया.’
आपको बता दें कि 38 साल के सोहेल तनवीर ने पाकिस्तान के लिए 62 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 71 विकेट हैं. इसके अलावा 57 टी-20 में 54 विकेट, 2 टेस्ट में 5 विकेट नाम हैं.
सोहेल तनवीर का करियर:
2 टेस्ट, 5 विकेट, 63.20 औसत
62 वनडे, 71 विकेट, 36.14 औसत
57 टी-20, 54 विकेट, 26.92 औसत
सोहेल तनवीर के नाम कई यादगार परफॉर्मेंस हैं, इनमें से एक इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उनका दमदार रिकॉर्ड भी है. पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल के पहले सीजन में हिस्सा लिया था, उसके बाद वह कभी नहीं खेल पाए.
2008 में सोहेल तनवीर राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे, उन्होंने 11 मैच में 22 विकेट हासिल किए थे. इस सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था.
सोहेल तनवीर का यह प्रदर्शन करीब 11 साल तक आईपीएल इतिहास में किसी भी बॉलर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. साल 2019 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए अल्ज़ारी जोसेफ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे और सोहेल तनवीर के रिकॉर्ड को तोड़ा था.