भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के लिए पिछले 26 महीने काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं. बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष उन्होंने कई तरह की आलोचनाओं का सामना किया, जिसमें उन्हें कोविड-19 के कारण पैदा हुई परेशानियों से दो-चार होना पड़ा. साथ ही गांगुली पर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने और अपने कार्यकाल में महिला क्रिकेट के लिए ज्यादा कुछ नहीं करने के आरोप भी लगे.
अब पीटीआई को दिए विशेष इंटरव्यू में पूर्व भारतीय कप्तान ने खुद पर लगे आरोपों को नकारते हुए याद दिलाया कि बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले वह मशहूर क्रिकेटर थे और 424 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके थे, जिसमें 113 टेस्ट शामिल रहे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस महीने कोलकाता में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच दर्शकों के बिना कराए जाएंगे.
गांगुली ने कहा, 'मैं नहीं समझता कि मुझे किसी को इस पर जवाब देने की जरूरत है और इन निराधार आरोपों का सम्मान करने की जरूरत है. मैं बीसीसीआई अध्यक्ष हूं और बीसीसीआई अध्यक्ष को जो काम करना चाहिए, वह करता हूं. आपको यह भी बता दूं, मैंने सोशल मीडिया पर एक फोटो देखी जिसमें मुझे चयन समिति की बैठक में बैठे हुए दिखाया जा रहा था.मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह फोटो (जिसमें गांगुली, जय शाह, कप्तान विराट कोहली और संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज बैठे हैं) चयन समिति की बैठक की नहीं थी.'
जयशाह के साथ संबंधों को लेकर गांगुली ने कहा, 'जय के साथ मेरा शानदार रिश्ता है. वह अच्छे मित्र हैं और विश्वासपात्र सहयोगी. मैं, जय, अरुण धूमल और जयेश जॉर्ज इन दो वर्षों में विशेषकर कोविड-19 के मुश्किल दौर में बोर्ड को आगे ले जाने में मिलकर काम कर रहे हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए क्रिकेट खेला जाए. मैं कहूंगा कि ये दो साल शानदार रहे और हमने बतौर टीम ऐसा किया है.'
हार्दिक पंड्या को लेकर गांगुली ने कहा, 'वह चोटिल हो गए थे और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए एक ब्रेक दिया गया था, ताकि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकें. मुझे विश्वास है कि मैं उन्हें शुरुआत में कुछ रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेलते हुए देखूंगा. मुझे उम्मीद है कि वह और अधिक ओवर फेंकेगे और उनका शरीर मजबूत होगा.'
नए टेस्ट कप्तान की नियुक्ति को लेकर गांगुली ने कहा, 'नेतृत्व के कुछ मापदंड हैं और जो कोई भी इस चीज में फिट बैठता है वह अगला भारत का अगल टेस्ट कप्तान होगा. मेरा मानना है कि चयनकर्ताओं के दिमाग में एक नाम होगा और वे इस पर पदाधिकारियों, अध्यक्ष और सचिव के साथ चर्चा करेंगे और इसकी घोषणा समय आने पर की जाएगी.'
आगामी आईपीएल को लेकर दादा ने बताया, 'बीसीसीआई ने हमेशा ही कहा है कि यह इंडियन प्रीमियर लीग है और हम आदर्श रूप से इसे भारत में ही कराना चाहेंगे. हां, हमने अभी आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं है, क्योंकि देश में हम अब भी कोविड-19 हालात से निपट रहे हैं. हां, हम कुछ समय में स्थलों पर फैसला करेंगे. इसे भारत में ही कराने की योजना है और उसी अनुसार तैयारी कर रहे हैं.'
महिला आईपीएल को लेकर गांगुली ने कहा, 'हम एक पूर्ण महिला आईपीएल गठित करने के स्तर पर हैं. यह निश्चित रूप से होगी. मेरा मानना है कि अगले साल मतलब 2023 पूर्णकालिक महिला आईपीएल शुरू करने का बहुत अच्छा समय होगा जो पुरुष आईपीएल की तरह ही बड़ी एवं सफल होगी.'
सभी फोटो क्रेडिट: (Getty images)