Advertisement

क्रिकेट

Suryakumar Yadav: 'मजा आ गया भाऊ...', विराट कोहली का कमेंट देख गदगद हो गए सूर्यकुमार यादव

aajtak.in
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • 1/7

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली. सिर्फ 51 बॉल में 112 रन बनाकर सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंकाई टीम के छक्के छुड़ा दिए. इस शानदार पारी के बाद सूर्यकुमार यादव ने फैन्स को शुक्रिया अदा किया, साथ ही उनके लिए आए एक स्पेशल इंस्टाग्राम पोस्ट का जवाब भी दिया.

  • 2/7

बीसीसीआई ने मैच के बाद का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ड्रेसिंग रूम में आ रहे हैं और साथी प्लेयर्स से बातचीत कर रहे हैं. इस बीच सूर्या ने उनकी पारी को लेकर आए सोशल मीडिया कमेंट्स भी देखे.
 

  • 3/7

सूर्यकुमार ने अपना इंस्टाग्राम खोला और सबसे पहले विराट कोहली की स्टोरी देखी. विराट कोहली ने शानदार सेंचुरी जड़ने वाले सूर्या की फोटो डाली थी और उनकी तारीफ की थी. सूर्या ने भी विराट को जवाब दिया और कहा कि मज़ा आ गया भाऊ, बहुत सारा प्यार. जल्द मिलते हैं.

Advertisement
  • 4/7

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने मैदान और टीम होटल के बाहर मौजूद फैन्स का भी शुक्रिया किया. बड़ी संख्या में फैन्स सूर्यकुमार के नाम के नारे लगा रहे थे और उनके एक दीदार के लिए तरस रहे थे. 
 

  • 5/7

आपको बता दें कि राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 51 बॉल में 112 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में सूर्या ने 7 चौके और 9 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव के टी-20 करियर का यह तीसरा शतक था. 
 

  • 6/7

सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में टी-20 डेब्यू किया था, साल 2022 में उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए. साथ ही सूर्यकुमार यादव बॉल के हिसाब से सबसे तेज़ 1500 टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 
 

Advertisement
  • 7/7

सूर्यकुमार यादव को बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस टी-20 सीरीज़ में उप-कप्तान भी बनाया गया था. अब हर किसी की नज़र वनडे सीरीज़ पर हैं, क्योंकि वनडे क्रिकेट में अभी भी उन्हें खुद को साबित करने की ज़रूरत है. 
 

Advertisement
Advertisement