Suryakumar Yadav T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी चमक बिखेर रहे हैं. यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है. सूर्या अपनी पत्नी के साथ यहां मौजूद हैं और बीच में सैर पर भी निकलते हैं.
सूर्या ने वर्ल्ड कप में लगातार दो फिफ्टी लगाईं. पहले उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 51 रनों की पारी खेली. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल हालत में 40 बॉल पर 68 रन बनाए. हालांकि चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 16 बॉल पर 30 रन बनाकर आउट हुए.
मगर इन सभी मैचों के बीच में सूर्या अपनी पत्नी देविशा के साथ कई बार सैर पर भी निकले हैं. यह कपल मेलबर्न, सिडनी और पर्थ के बाद एडिलेड में भी घूमता दिखा है. इसकी फोटो को सूर्या और उनकी पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
देविशा ने एक फोटो शेयर किया. इसी को सूर्या ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर पत्नी पर प्यार लुटाया है. सूर्या ने देविशा के साथ वाली फोटो शेयर कर 'लव यू' लिखा. इस फोटो में सूर्या और देविशा एक सड़क किनारे खड़े नजर आ रहे हैं.
सूर्या और देविशा ने ऑस्ट्रेलिया में जमकर शॉपिंग भी की है. उनकी फोटोज में आप देख सकते हैं कि सूर्या और देविशा के साथ सामान नजर आ रहा है. इन दोनों ने कंगारू के साथ भी फोटोज शेयर की हैं.
सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी अपना जलवा कायम किया है. वह दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने इस रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ दिया है, जो लंबे वक्त से इस कुर्सी पर थे.
सूर्या की देविशा के साथ पहली मुलाकात 2012 में मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में हुई थी. तब सूर्या बीकॉम फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे और देविशा 12वीं पास करके आई थीं. तब सूर्या की उम्र 22 साल और देविशा की 19 साल थी.
कॉलेज के टाइम ही सूर्या को देविशा का डांस काफी पसंद आया था और वो उनके प्यार में पड़ गए थे. जबकि देविशा को भी सूर्या की क्रिकेटिंग स्किल्स और बैटिंग काफी पसंद थी. यहां से दोनों ने करीब 5 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में शादी कर ली.
Photo: Instagram/devishashetty_