Advertisement

क्रिकेट

Ashes 2022, Aus Vs Eng: सारे फील्डर आगे, गिरते बल्लेबाज, माथा पकड़े खिलाड़ी... Ashes का असली रोमांच

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • 1/9

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली एशेज़ टेस्ट सीरीज़ का चौथा मैच ड्रॉ हो गया. सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन जब दोनों टीमें आमने-सामने थीं, तब टेस्ट क्रिकेट का असली रोमांच और मज़ा देखने को मिला. जहां फील्डिंग कर रही ऑस्ट्रेलिया एक-एक विकेट के लिए मेहनत कर रही थी, तो वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज एक-एक बॉल को झेल रहे थे. 
 

  • 2/9

ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए आखिरी एक विकेट नहीं मिल पाया, ऐसे में मैच ड्रॉ हो गया. लेकिन दर्शकों को ये सस्पेंस देखने में काफी मज़ा आया. क्योंकि जब कुछ ही ओवर बचे थे, तब ऑस्ट्रेलिया की ओर से विकेट लेने की हर कोशिश की जा रही थी.

  • 3/9

जिस वक्त तेज गेंदबाज बॉलिंग कर रहे थे, तब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने चार-चार स्लिप लगा दीं. इसके अलावा गली, लेग गली, लेग स्लिप समेत कई फील्डर बल्लेबाज के आसपास ही थे ताकि कैच का कोई भी मौका छूट ना जाए.

Advertisement
  • 4/9

ऐसा ही स्पिनर्स के वक्त भी हुआ, जहां शॉर्ट लेग, स्लिप, लेग स्लिप, कवर पूरी पिच के चारों ओर फील्डर्स की फौज तैयार हो गई थी. दिन ढल रहा था ऐसे में हालात ये हो गए थे कि मैच चालू रखने के लिए स्पिनर्स को लगाना पड़ा, इसलिए स्टीव स्मिथ भी बॉलिंग करते नज़र आए और उन्हें विकेट भी मिला. 
 

  • 5/9

जब इंग्लैंड के नौ विकेट गिर गए थे और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए था. तब हर किसी की सांसें थम गई थीं, ड्रेसिंग रूम में बैठे बेन स्टोक्स भी ये नज़ारा देख नहीं पाए और उन्होंने अपना मुंह ही ढक लिया. और हल्का-हल्का झांक कर मैच देखने लगे.
 

  • 6/9

इसके अलावा जब स्टुअर्ट ब्रॉड बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त वह पिच पर ही गिर पड़े. दरअसल, एक बॉल को छोड़ने के लिए वह हल्का पीछे हुए, तब उनका बैलेंस ही बिगड़ गया और इसी दौरान वह पिच पर ही लेट गए. 

Advertisement
  • 7/9

आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज़ सीरीज़ का ये चौथा टेस्ट मैच था, जिसे इंग्लैंड ने ड्रॉ करवा लिया और सीरीज में क्लीन स्विप से बच गई. अभी तक ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज़ में 3-0 से आगे है, एक मैच ड्रॉ हो गया और अब एक मैच ही बाकी है. 

  • 8/9

सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने शानदार वापसी की. उस्मान ख्वाजा ने दोनों ही पारियों में शतक लगाया, करीब ढाई साल बाद वो टीम में वापस लौटे और ऐसा शानदार जश्न मनाया. 

  • 9/9

All Photos: Getty

Advertisement
Advertisement
Advertisement