Advertisement

क्रिकेट

T20 World Cup 2022: वो पांच तेज गेंदबाज... जो सुपर-12 में कर सकते हैं धमाल, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST
  • 1/8

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज की शुरुआत 22 अक्टूबर से हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई पिचों के मद्देजनर टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों की अहम भूमिका रहने वाली है. वैसे तो कई जाने-पहचाने फास्ट बॉलर्स इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिनपर फैन्स की खास निजरें टिकी होंगी. आइए ऐसे पांच तेज गेंदबाजों पर नजर डालते हैं जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं.

  • 2/8

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी घुटने की चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं. उन्होंने जिस अंदाज में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को एलबीडब्ल्यू आउट किया, उससे दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी बज गई है. भारत के खिलाफ पिछले टी20 मुकाबले में शाहीन ने पहले ही स्पेल में मैच का फैसला कर दिया था. उनके पास रफ्तार के साथ स्विंग भी है, ऐसे में विपक्षी बैटर्स को शाहीन से बचकर रहना होगा.

  • 3/8

पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क जैसे सितारों के बीच जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलियाई टीम के छिपे रुस्तम हैं. उनकी गेंदबाजी में गजब का अनुशासन है. रफ्तार के मामले में भले ही वह उन्नीस हों, लेकिन बल्लेबाजों को परेशान करने का हुनर उन्हें बखूबी आता है. अब तक हेजलवुड 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7.62 की इकोनॉमी रेट से 53 विकेट ले चुके हैं.

Advertisement
  • 4/8

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन टी20 प्रारूप के सबसे शानदार गेंदबाजों में से हैं. उनके पास आक्रामकता, रफ्तार और विविधता सब कुछ है. उनके पास अतिरिक्त रफ्तार भी है, जिसका सामना करना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल होता है. शॉर्ट गेंदों में उनके पास इतनी विविधता है कि धुरंधर भी चकमा खा जाए. अब तक 21 टी20 मैचों में उन्होंने सिर्फ 6.84 की इकोऩॉमी रेट से रन दिए हैं.

  • 5/8

भारतीय टीम में एक से एक धुरंधर मौजूद हैं, लेकिन अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर खास निगाहें रहने वाली हैं. शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शानदार परफॉर्मेंस दिया था. शमी में जहां नई गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत है, वहीं डेथ ओवर्स में भी वह काफी बेहतर साबित होते हैं.

  • 6/8

मार्क वुड ने पिछले महीने कराची में नेशनल स्टेडियम की सपाट पिच पर 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी. उनकी रफ्तार ही बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाजों को पस्त करने के लिए काफी है. इस इंग्लिश बॉलर ने हर 14 गेंद पर विकेट लिया है जो उनकी सबसे बड़ी खासियत है.

Advertisement
  • 7/8

उधर टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुआवाई वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर (रविवार) को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इस मुकाबले के जरिए रोहित ब्रिगेड पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी.

  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (Getty Images/BCCI)

Advertisement
Advertisement