Advertisement

क्रिकेट

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 14 वर्षों के ये हैं सबसे यादगार मुकाबले

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST
  • 1/14

क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता किसी छिपी नहीं है. जब ये दो पड़ोसी आईसीसी इवेंट्स में एक-दूसरे का सामना करती हैं, तो बहुत कुछ दांव पर लगा रहता है. दोनों टीमों के फैंस हर हाल में अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं. अब एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आमने-सामने होने जा रही हैं. 2019 के वनडे विश्व के बाद दोनों टीमों की यह पहली मुलाकात होगी. (Photo-Getty Images)

  • 2/14

24 अक्टूबर को होने वाले इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले का सबको बेसब्री से इंतजार है. लेकिन उससे पहले आईसीसी इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 5 आइकॉनिक मैचों पर नजर डालते हैं. (Photo-Getty Images)

  • 3/14

वनडे विश्व कप 2011 (सेमीफाइनल) 

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम साल 2011 में वनडे विश्व कप जीतने में कामयाब रही थी. विश्व कप के खिताबी सफर में भारत को सेमीफाइनल पाकिस्तान का सामना करना पड़ा था. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 30 मार्च को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में यह मुकाबला खेला गया. (Photo-Getty Images)

Advertisement
  • 4/14

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सचिन तेंदुलकर के 85 रनों की बदौलत 260/9 का स्कोर खड़ा किया. सचिन तेंदुलकर के अलावा वीरेंद्र सहवाग (38 रन) और सुरेश रैना (नाबाद 36 रन) ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था. (Photo-Getty Images)

  • 5/14

जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे थे. भारतीय गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के आगे पाकिस्तान की एक नहीं चली. हालांकि मिस्बाह उल हक ने अर्धशतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को मैच में वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था. अंततः भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया था. खास बात यह रही कि भारत ने मैच में पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और सभी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. (Photo-Getty Images)

  • 6/14

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 (फाइनल)

2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मुकाबले में भारतीय फैंस को टीम इंडिया से जीत की उम्मीदें थीं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. (Photo-Getty Images)

Advertisement
  • 7/14

कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. जिसके बाद फखर जमां के शानदार शतक के दम पर पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 338/4 का स्कोर खड़ा किया. भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर भारतीय टीम के बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. (Photo-Getty Images)

  • 8/14

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज दबाव के आगे बिखर गए. एक समय भारत के 72 रनों पर छह विकेट गिर चुके थे और वह शर्मनाक हार की ओर बढ़ रहा था. ऐसे में हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ 76 रनों की पारी खेलकर भारत को बड़ी हार से बचा लिया. पाकिस्तानी टीम यह मुकाबला 180 रनों से जीतने में कामयाब रही, जो टीम इंडिया की पड़ोसी देश के खिलाफ अब तक की सबसे अपमानजनक हार थी. (Photo-Getty Images)

  • 9/14

 टी20 विश्व कप 2012 (ग्रुप मैच)

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. जिसका नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तानी टीम 128 रनों पर ढेर हो गई. लक्ष्मीपति बालाजी ने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए थे. उनके अलावा युवराज सिंह और रविचंद्रन अश्विन ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए.(Photo-Getty Images)

Advertisement
  • 10/14

जवाब में भारत को भी रनों के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी और पारी की दूसरी ही गेंद पर उसने गौतम गंभीर का विकेट खो दिया. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को संभाल लिया. अंततः भारत ने 18 गेंद शेष रहते 8 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. विराट कोहली ने 61 गेंदों में नाबाद 78 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल रहे. (Photo-Getty Images)

  • 11/14

टी20 विश्व कप 2007 (ग्रुप मैच) 

टी20 विश्व कप  का पहला संस्करण काफी रोमांचक रहा था, जिसके बाद क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप ने दुनियाभर में अपनी धाक जमाई. 2007 के टी20 विश्व कप को सफल बनाने का श्रेय भारत और पाकिस्तान को भी जाता है, जिन्होंने सबसे पहले ग्रुप स्टेज में शानदार मुकाबला खेला. डरबन में हुए उस मुकाबले में भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 141 रनों का स्कोर बनाया. भारत के लिए रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा पचास रनों की पारी खेली. (Photo-Getty Images)

  • 12/14

जवाब में पाकिस्तान ने एक समय अपने चार विकेट 47 रनों पर खो दिए थे और उसकी हार तय दिख रही थी. लेकिन मिस्बाह उल हक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में मुकाबले को टाई करवा दिया. इसके बाद विजेता का फैसला बॉल आउट से हुआ, जिसमें भारत को जीत मिली. बॉल आउट में भारतीय गेंदबाजों के तीनों प्रयास सफल रहे, वहीं पाक गेंदबाज एक बार भी गेंद को विकेट पर नहीं मार पाए. (Photo-Getty Images)

  • 13/14

टी20 विश्व कप 2007 (फाइनल) 

इस टी20 विश्व कप में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने थीं, लेकिन फाइनल मुकाबले को देखते हुए काफी कुछ दांव पर लगा था. फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 157/5 का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए गौतम गंभीर ने इस बार 54 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली. गंभीर के अलावा युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आखिरी ओवरों में नाबाद 30 रन बनाकर अहम योगदान दिया. (Photo-Getty Images)

  • 14/14

जवाब में ग्रुप मुकाबले की तरह ही पाक टीम लड़खड़ा गई और उसने अपने छह विकेट 77 रनों पर खो दिए. लेकिन एक बार फिर मिस्बाह उल हक ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर दिया. मिस्बाह ने यासिर अराफात और सोहेल तनवीर के साथ उपयोगी साझेदारियां कर उन्होंने पाकिस्तान को जीत की स्थिति में ला दिया था. पाकिस्तान को चार गेंदों पर छह रन बनाने थे, लेकिन जोगिंदर शर्मा ने मिस्बाह को एस. श्रीसंत के हाथों कैच कराकर भारत को यादगार जीत दिला दी.(Photo-Getty Images)

Advertisement
Advertisement