भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद लंबे अरसे बाद ट्रेनिंग की. टीम गुरुवार को यहां आ गई थी. शुक्रवार का दिन उसने सिडनी ओलम्पिक पार्क होटल में बिताया. टीम इस समय सिडनी ओलम्पिक पार्क के पुलमैन होटल में क्वारनटीन है. न्यू साउथ वेल्स की सरकार ने भारतीय टीम को क्वारनटीन में रहते हुए ट्रेनिंग करने की इजाजत दी है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को जिम और रनिंग की.
बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर पर ऋषभ पंत की एक फोटो ट्वीट की है जो साइकीलिंग कर रहे हैं. वहीं, वरुण च्रकवर्ती के स्थान पर टीम में शामिल किए गए टी. नटराजन डम्बल्स के साथ देखे जा सकते हैं. टेस्ट टीम का हिस्सा चेतेश्वर पुजारा भी वर्क आउट करते हुए देखे जा सकते हैं.
बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'विमान में से उतरने के दो दिन बाद, भारतीय टीम ने आज पहली बार बाहर अभ्यास किया. शरीर को चलाने के लिए थोड़ी बहुत रनिंग. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी चाइनामैन कुलदीप यादव के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की.'
चहल ने ट्वीट किया, 'अपने भाई कुलदीप के पास वापस और राष्ट्रीय टीम के साथ भी वापसी. चहल टी-20 और वनडे दोनों टीमों का हिस्सा हैं जबकि कुलदीप वनडे टीम में ही जगह बना पाए हैं.'
भारतीय टीम 69 दिन के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. वह यहां तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.