टीम इंडिया ने रविवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज़ को 2 विकेट से हराकर मैच और सीरीज दोनों जीत ली. तीन मैच की सीरीज़ में टीम इंडिया अब 2-0 से आगे है, अब निगाहें क्लीन स्वीप पर हैं. दूसरे वनडे में ऐसा लगा कि टीम इंडिया के हाथ से मैच निकल जाएगा, लेकिन फिर ऑलराउडंर अक्षर पटेल ने ऐसा धमाल मचाया कि भारत मैच जीत गया.
भारत की जीत के बाद खिलाड़ियों ने स्टैंड्स और ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया. अक्षर पटेल का जबरदस्त स्वागत किया गया, इतना ही नहीं जश्न में प्लेयर्स जमकर नाचे भी.
टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जब 6 रनों की जरूरत थी, तब अक्षर पटेल ने छक्का उड़ाकर टीम को जीत दिला दी. अक्षर ने जैसे ही विनिंग सिक्स जड़ा, तभी स्टैंड्स में बैठे खिलाड़ी खुशी के मारे उछल पड़े.
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इस मैच में बढ़िया पारी खेली. जब अक्षर ने विनिंग सिक्स उड़ाया, तब श्रेयस अय्यर स्टैंड में थे और बल्ला हवा में लहराकर डांस करने लगे. उनके साथ खड़े बाकी प्लेयर्स ने भी स्टैंडिंग ओवेशन दी.
इसके बाद मज़ेदार जश्न तो ड्रेसिंग रूम में बना, जब अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज की जोड़ी अंदर पहुंची. तब कोच राहुल द्रविड़ ने अक्षर पटेल को गले लगा लिया और दोनों को शाबाशी दी. मोहम्मद सिराज ने बताया कि जब अक्षर शॉट खेल रहे थे, तो उनका जोश देख मुझे लगा कि मैं भी मार दूं.
इसके बाद खिलाड़ियों ने एक साथ आकर एक मैड डांस किया. टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें सभी खिलाड़ी आए हैं और ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रहे हैं और कूदे जा रहे हैं.
अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज़ ने पहले बैटिंग करते हुए 311 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में जाकर 312 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 35 बॉल में 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जिता दिया.
All Photos: Getty Images