Advertisement

क्रिकेट

IND vs ENG: कोहली पर भड़के फैंस, कहा- रहाणे को बनाओ कप्तान, नहीं तो क्लीन स्वीप हो जाएगा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST
  • 1/7

चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए हैं. ट्विटर पर यूजर्स ने कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं और अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने की मांग की है. (फाइल फोटो)

  • 2/7

भारतीय टीम को कोहली की कप्तानी में लगातार 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले पिछले साल फरवरी में भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च टेस्ट में भी हार मिली थी. भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में खेला गया एडिलेड टेस्ट टेस्ट मैच भी गंवाया था. (फाइल फोटो)

  • 3/7

कोहली एडिलेड के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आए थे और अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी संभाली थी. रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने बाकी के तीन टेस्ट मैचों में से दो में जीत दर्ज की थी और सीरीज पर कब्जा किया था. (फाइल फोटो)

Advertisement
  • 4/7

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत के बाद रहाणे को टेस्ट मैचों की कप्तानी सौंपनी की मांग की जाने लगी थी. उधर, इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में हार के बाद अब ये फिर बहस का मुद्दा हो गया है. क्रिकेट फैंस ने ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी है और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट कप्तानी सौंपने की मांग की. (फोटो- PTI)
 

  • 5/7

एक यूजर ने लिखा कि विराट कोहली इतने प्रभावशाली खिलाड़ी हैं कि उनके बिना ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम तीन टेस्ट खेली और जीतने में सफल हुई, लेकिन जैसे ही वो टीम से जुड़े टीम को हार के रास्ते पर ले आए. क्या प्रभावशाली खिलाड़ी हैं. (फाइल फोटो)
 

  • 6/7

वहीं, एक यूजर ने लिखा कि अजिंक्य रहाणे नेट गेंदबाज और टी-20 बल्लेबाजों के साथ ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं. विराट कोहली टॉप बल्लेबाज और गेंदबाजों के साथ इंग्लैंड को भारत में नहीं हरा सकते. ये अजीब है.(फोटो- PTI)

Advertisement
  • 7/7

एक यूजर ने लिखा कि कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल में हर बार निचले पायदान पर रहती है. वहीं, एक यूजर ने लिखा कि रहाणे को भारतीय टीम का कप्तान बनाया जाए, नहीं तो इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप हो जाएगा. (फाइल फोटो)

Advertisement
Advertisement