टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी का अपना एक दायरा है और वह उसी में रहना पसंद करते हैं. धोनी लाइमलाइट में नहीं रहते हैं. वह सोशल मीडिया से भी दूर रहते हैं और फैन्स को उनकी लेटेस्ट फोटो और वीडियो देखने के लिए उनकी पत्नी साक्षी के सोशल मीडिया अकाउंट का रुख करना पड़ता है.
धोनी की पसंद, नापसंद और उनका शौक क्या है, इसके बारे में सिर्फ उनसे जुड़े लोग ही जानते हैं. लेकिन बाइक्स को लेकर धोनी का जो प्यार है उससे सब वाकिफ हैं.
धोनी के पास बाइक्स का अच्छा-खासा कलेक्शन है. लोगों को बाइक्स के प्रति उनके प्यार के बारे में तब मालूम पड़ा था, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो डाली थी. धोनी ने 2013 में एक ट्वीट किया था. उनके अपनी पहली बाइक की फोटो फैन्स से साझा की थी.
धोनी के गैराज में कई सारी बाइक्स हैं, जिसमें कई पुरानी मॉडल की भी हैं. साक्षी धोनी ने सोशल मीडिया पर गैराज की तस्वीर भी पोस्ट की थी.
धोनी के पास कई सुपरबाइक्स हैं. आईपीएल-2015 के दौरान उन्होंने kawasaki ninja h2r की फोटो शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. कुछ महीने बाद मैं उसकी पहली राइड कर सकता हूं.' धोनी उस वक्त आईपीएल में बिजी थे और इस वजह से उनकी पहली राइड के लिए इंतजार करना पड़ा.
2020 में हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, धोनी Harley-Davidson Fat Boy, Confederate X132 Hellcat, Ducati 1098 and Ninja ZX-14R के मालिक हैं. उनके पास एक Hayabusa भी है. (Photo- PTI)
2020 के लॉकडाउन के दौरान, धोनी को Yamaha RD350 चलाते हुए देखा गया था. जीवा अपने पिता के साथ बाइक राइड एन्जॉय कर रही थीं. इसका वीडियो साक्षी ने शेयर किया था. धोनी के पास कितनी बाइक है ये उनको खुद नहीं पता है. इसका खुलासा रवींद्र जडेजा ने 2017 में एक इंटरव्यू में किया था.