Advertisement

क्रिकेट

Team India in South Africa: कोविड टेस्ट, स्पेशल डांस और मस्ती...अफ्रीका में ऐसे हुआ टीम इंडिया का वेलकम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • 1/8

भारतीय टीम टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है. कप्तानी को लेकर छिड़े विवाद के बीच टीम इंडिया का ये पहला दौरा हो रहा है. भारतीय टीम 16 दिसंबर को मुंबई से रवाना हुई थी और साउथ अफ्रीका के Gauteng पहुंची है. यहां टीम इंडिया रिजॉर्ट में पहुंची, जहां उनका स्पेशल वेलकम हुआ. 

  • 2/8

BCCI ने टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका पहुंचने का वीडियो डाला है, जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही टीम इंडिया रिजॉर्ट में पहुंचती है, वहां उनका कोविड टेस्ट करवाया जाता है. विराट कोहली, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे समेत कई सितारे अपना टेस्ट करवा रहे हैं. 

  • 3/8

इसके अलावा रिजॉर्ट के स्टाफ ने भी विराट कोहली एंड कंपनी का स्पेशल तरीके से स्वागत किया. स्टाफ ने अफ्रीका का रीजनल डांस किया और टीम इंडिया का वेलकम किया. इस दौरान श्रेयस अय्यर भी थिरकते हुए नज़र आए. 

Advertisement
  • 4/8

भारतीय टीम को Gauteng में Irene Country Lodge में रुकना है. यहां बड़े रिजॉर्ट में टीम के सभी प्लेयर और उनके परिवार के लोग जुड़े हुए हैं. साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से हाहाकार मचा है, इसी वजह से टीम इंडिया को रिजॉर्ट में इतनी सिक्योरिटी में रुकना पड़ा है. 

  • 5/8

बीसीसीआई ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें विराट कोहली टीम इंडिया के साथ मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. विराट कोहली ने ईशांत शर्मा के साथ मज़े लिए, तो कोच राहुल द्रविड़ भी श्रेयस अय्यर के साथ मज़ाकिया मूड में दिखे. 

  • 6/8

इसी दौरान जब चेतेश्वर पुजारा से बात हुई, तब उन्होंने कहा कि वह अपनी नींद पूरी नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें कोई ना कोई लगातार परेशान कर रहा था. जबकि अजिंक्य रहाणे ने कहा कि सबसे ज्यादा वही सभी को परेशान कर रहे थे. 

Advertisement
  • 7/8

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट मैच खेलने हैं, पहला मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा. तीन टेस्ट मैच की सीरीज के बाद तीन वनडे मैच की सीरीज भी होनी है. टेस्ट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते सीरीज से बाहर हुए हैं. 
 

  • 8/8

Photo Credit: @BCCI

Advertisement
Advertisement