भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच गई है. कोरोना के ओमिक्रॉन संकट के बीच टीम इंडिया का ये स्पेशल दौरा हो रहा है. टेस्ट सीरीज के बाद एक वनडे सीरीज भी खेली जानी है. खास बात ये है कि टीम इंडिया अभी साउथ अफ्रीका के एक रिजॉर्ट में ठहरी है, जहां से खिलाड़ियों ने फोटो शेयर करने शुरू कर दी है.
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में क्वारनटीन में है. यहां के Irene Country Lodge में टीम इंडिया का स्टे है, जिसके बाद टीम इंडिया सेंचुरियन जाएगी वहां पर ही पहला मैच खेला जाना है. इस रिजॉर्ट को पिछले कुछ दिनों से बंद रखा गया था, क्योंकि टीम इंडिया को यहां पर आना था.
टीम इंडिया जब रिजॉर्ट में पहुंची, तब सभी खिलाड़ियों का कोराना टेस्ट करवाया गया. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जयंत यादव समेत अन्य खिलाड़ियों के टेस्ट होते वीडियो भी सामने आई है. जबकि यहां के स्टाफ ने प्लेयर्स का स्पेशल डांस कर स्वागत भी किया.
Irene Country Lodge की गिनती प्रिटोरिया के सबसे बेहतरीन रिजॉर्ट में होती है. जहां होटल, रेस्तरां, स्पा, बड़े फंक्शन जैसी सुविधाएं हैं. ये पूरा रिजॉर्ट 60 हेक्टेयर में फैला हुआ है, जहां पर अलग-अलग सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं.
रिजॉर्ट में पिकनिक के लिए अलग से जगह बनाई गई है, इसके अलावा फॉरेस्ट व्यू, लेक व्यू और गोल्फ कोर्स समेत अन्य सुविधाओं को स्पेशली तैयार करवाया गया है. होटल की वेबसाइट के मुताबिक, फॉरेस्ट व्यू वाले लार्ज रूम का किराया 12 से 15 हजार रुपये प्रति नाइट का है.
टीम इंडिया के अलग-अलग खिलाड़ियों ने रिजॉर्ट पहुंचकर अपनी-अपनी तस्वीरें साझा की हैं. ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली है. तो वहीं, विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टा स्टोरी शेयर की है.
भारतीय टीम कुछ दिन क्वारनटीन रहने के बाद सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेलेगी. टीम इंडिया का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है. तीन टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को 3 वनडे मैच भी खेलने हैं.
All Photos: Irene Country Lodge Website, Instagram.
टीम इंडिया का ये साउथ अफ्रीका दौरा तब हो रहा है, जब भारतीय क्रिकेट विवादों में घिरा हुआ है. साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया है. जबकि अब वह सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. रोहित शर्मा को वनडे-टी20 का कप्तान बनाया गया है, साथ ही उन्हें टेस्ट का उप-कप्तान बनाया गया. हालांकि, चोटिल होने की वजह से रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए.