Advertisement

T20 World Cup 2022

Team India Net Bowlers for World Cup: जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर, पर टीम इंडिया ने खेला बड़ा दांव, ये तीन स्पेशल गेंदबाज जाएंगे साथ

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST
  • 1/8

Team India Net Bowlers for World Cup: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मैच खेले जाएंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है.

  • 2/8

वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. जबकि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को स्क्वॉड में शामिल ही नहीं किया था. वह भी चोटिल हैं.

  • 3/8

बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा दांव खेलना है. उन्होंने तीन स्पेशल तेज गेंदबाजों को बतौर नेट बॉलर टीम इंडिया के साथ ले जाने का फैसला किया है. स्पोर्ट्स्टार के मुताबिक, यह तीनों गेंदबाज मुकेश चौधरी, चेतन सकारिया और कुलदीप सेन हैं.

Advertisement
  • 4/8

आईपीएल 2022 सीजन में मुकेश चौधरी ने शानदार प्रदर्शन किया था. वह महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले थे. 26 साल के मुकेश चौधरी ने आईपीएल 2022 में 13 मैच में उतरे. उन्होंने 27 की औसत से 16 विकेट झटके थे.

  • 5/8

वहीं, कुलदीप सेन भी टीम के साथ जा सकते हैं. वह लगातार 140 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि उमरान मलिक भी टीम के साथ जा सकते हैं, जो लगातार 150 से ज्यादा की रफ्तार से बॉलिंग करने में सक्षम हैं.

  • 6/8

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. आखिरी मैच 4 अक्टूबर को होगा. इसके बाद 5 अक्टूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकती है.

  • 8/8

All Photo Credit: Twitter and BCCI.

Advertisement
Advertisement