टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का निकनेम 'चीकू' काफी ट्रेंड कर रहा है. पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कोहली को लिखे संदेश में उन्हें चीकू कहकर संबोधित किया था. विराट कोहली की तरह दूसरे भारतीय क्रिकेटर्स को साथी खिलाड़ी खास नाम से पुकारते है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ भारतीय खिलाड़ियों के बारे में-
शिखर धवन (गब्बर): अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का निकनेम गब्बर है. शतक पूरा करने के बाद धवन के जश्न मनाने का अंदाज काफी खास होता है. धवन का कहना है कि जब वह रणजी टीम में खेलते थे, तब उनके साथियों ने उनका नाम गब्बर रखा था.
हरभजन सिंह (भज्जी): दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को उनके साथी खिलाड़ी भज्जी कहकर बुलाते थे. हरभजन का असली निकनेम सोनू है जो उनके परिवार के लोगों ने दिया था. लेकिन भारतीय टीम में आने के बाद उनको टीममेट भज्जी नाम से पुकारने लगे.
सुरेश रैना (सोनू): इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर का निकनेम सोनू है. अपने बचपन के दिनों में रैना एक मुकाबले में हिस्सा ले रहे थे जहां किसी साथी खिलाड़ी ने उनको सोनू कहकर पुकारा था. इसके बाद से उनका नाम सोनू पड़ गया.
अजित अगरकर ( बॉम्बे डक): अजित अगरकर को साथी खिलाड़ी बॉम्बे डक के नाम से बुलाते थे. अगरकर आईपीएल 2022 में नई भूमिका में दिखाई देने वाले हैं. इस पूर्व तेज गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है.
महेंद्र सिंह धोनी (माही): भारत के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को साथी खिलाड़ी माही कहकर बुलाते हैं. खास बात यह है कि धोनी को घरवाले ने निकनेम मही रखा था था. धोनी का यह नाम का आधा था, ऐसे में सब उन्हें माही-माही कर के बुलाने लगे.
वीरेंद्र सहवाग (वीरू): पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को साथी खिलाड़ी वीरू नाम से पुकारते थे. सहवाग के खेलने का अपना अलग अंदाज था. सहवाग टेस्ट क्रिकेट में भी वनडे स्टाइल में बैटिंग करते थे, जिससे उनकी आक्रामकता का पता चलता है.
रवींद्र जडेजा (जड्डू): स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का निकनेम जड्डू है. वहीं उन्हें टीम में बापू के नाम से भी बुलाया जाता है, क्योंकि वह गुजरात से है. जडेजा का सबसे ज्यादा लोकप्रिय नाम सर जडेजा है. 33 साल के जडेजा चोट के बाद भारतीय टीम में लौटे हैं.
रोहित शर्मा (शाणा): भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का निक नेम शाणा है. ये नाम उन्हें युवराज सिंह ने दिया है. रोहित रोहित के मुताबिक युवी को लगता था कि वह ही टीम के शाणे हैं, इसलिए उन्हें यह नाम दे दिया गया. वहीं फैन्स रोहित को हिटमैन के नाम से जानते हैं.
सभी फोटो क्रेडिट: (Getty)