इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान से मुंबई में एक निजी समारोह में शादी की.
शिवम दुबे ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, जस्ट मैरिड 16-07-2021.'
तस्वीरों में शिवम दुबे अपनी वाइफ अंजुम खान को अंगूठी पहना रहे हैं. एक फोटो में शिवम और अंजुम दुआओं में हाथ उठाए हुए हैं.
शिवम दुबे आईपीएल-2021 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने आईपीएल के टलने तक 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 117.88 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए. हालांकि गेंदबाजी में वह फ्लॉप रहे. उनके नाम एक भी विकेट नहीं रहा. ओवरऑल शिवम दुबे ने आईपीएल में 21 मैच खेले हैं और 314 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 विकेट चटकाए हैं.
शिवम दुबे ने नवंबर 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 13 T20I और एक ODI खेला है. इस ऑलराउंडर के नाम T20I में 136.36 के स्ट्राइक रेट से 105 रन हैं.
शिवम दुबे का सर्वाधिक स्कोर 54 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2019 में आया था. उन्होंने 30 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए थे.
शिवम दुबे ने T20 इंटरनेशनल में पांच विकेट लिये हैं, लेकिन 10 से अधिक के इकॉनमी रेट से. उन्होंने नवंबर 2019 में नागपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. ये उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है.