Advertisement

क्रिकेट

India Tour of South Africa: विवादों के बीच साउथ अफ्रीका रवाना हुई टीम इंडिया, प्लेन में ऐसे नजर आए खिलाड़ी

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:08 AM IST
  • 1/7

भारतीय टीम अपने नए मिशन के लिए उड़ान भर चुकी है. टीम गुरुवार (16 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गई है. यहां टीम इंडिया को सबसे पहले तीन टेस्ट की सीरीज खेलना है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली ही रहेंगे, जबकि वनडे में रोहित शर्मा को कमान सौंप दी गई है.

  • 2/7

भारतीय टीम 26 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जब साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी तो कोहली की कप्तानी में विदेशों में अपने हाल के प्रभावशाली रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी. टीम इंडिया अब तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.

  • 3/7

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल तीन टीमें - इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका टीम ही साउथ अफ्रीका को उसके घर में हरा सकी हैं. भारत ने साउथ अफ्रीका में 20 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से टीम केवल तीन में जीत दर्ज कर सकी है और 2018 के अंतिम दौरे पर उन्होंने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन फिर भी सीरीज 1-2 से हार गए थे.

Advertisement
  • 4/7

हाल के समय में टीम इंडिया ने विदेशी जमीन पर शानदार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया को दो बार उसी के घर में हराकर इतिहास रच दिया है. इस साल के शुरू में भी इंग्लैंड दौरे पर भी 2-1 से बढ़त बना ली थी, लेकिन कोरोना के कारण इस दौरे को निलंबित करना पड़ा.

  • 5/7

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज टेस्ट सीरीज से करना है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा. फिर भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन वनडे की सीरीज भी खेली जाएगी. चोट के कारण रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हैं.

  • 6/7

भारतीय टीम ने हाल ही में अपने ही घर में न्यूजीलैंड को हराया था. टीम इंडिया ने कीवी टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-0 से जीता था.

Advertisement
  • 7/7

साउथ अफ्रीका रवाना होने से एक दिन पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ऐसी जगह है जहां हमने अभी तक एक भी सीरीज नहीं जीती है. इसलिए हम ऐसा करने के लिए प्रेरणा से भरे हुए हैं. हमारी मानसिकता हमेशा यही है कि हम जिस भी देश में खेलने जाएं, वहां जाकर सीरीज जीतें. हम अब एक टेस्ट यहां और एक टेस्ट वहां जीतने के बारे में नहीं सोचते.

सभी फोटोज: BCCI, Getty Images 

Advertisement
Advertisement