Advertisement

क्रिकेट

Virat Kohli Ranji Match: फैन्स का बढ़ा इंतजार... पहले दिन विराट कोहली की नहीं आई बैटिंग, किंग ने फील्ड पर बहाया पसीना

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • 1/8

टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी मुकाबला खेलने उतरे हैं. कोहली दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं. मुकाबला रेलवे के खिलाफ है, जो गुरुवार (30 जनवरी) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ.

  • 2/8

कोहली के इस मुकाबले में उतरने से फैन्स काफी उत्साहित हैं. वैसे भी भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के बीच विराट कोहली का क्रेज के सिर चढ़कर बोलता है. इसकी झलक गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में देखने को मिली. दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच में कोहली-कोहली का शोर उभरता रहा. अभूतपूर्व भीड़ के कारण डीडीसीए को ऐन मौके पर अतिरिक्त इंतजाम करने पड़े. 

  • 3/8

कोहली ने पूरे दिन (30 जनवरी) फील्डर के तौर पर मैदान पर पसीना बहाया. उनकी बल्लेबाजी देखने का इंतजार कर रहे हजारों दर्शकों को अब मैच के दूसरे दिन (31 जनवरी) का इंतजार है. रेलवे की टीम अपनी पहली पारी में 241 रनों पर सिमट गई. दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और उसने पहले दिन स्टम्प तक एक विकेट पर 41 रन बनाए हैं. यानी एक विकेट गिरते ही विराट का चौथे नंबर पर उतरना तय है.

Advertisement
  • 4/8

खेल 9.30 पर शुरू होना था और इससे काफी पहले से दर्शकों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं. डीडीसीए ने पहले 6000 की क्षमता वाला 'गौतम गंभीर स्टैंड' खोला, लेकिन भीड़ को देखते हुए 11000 की क्षमता वाला 'बिशन सिंह बेदी स्टैंड' खोलना पड़ा. टॉस के समय 12000 से ज्यादा दर्शक मैदान पर थे.

  • 5/8

कोहली को बल्लेबाजी करते देखने की दर्शकों की उम्मीद तुरंत पूरी नहीं हुई क्योंकि दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. लेकिन कोहली का मैदान पर होना ही दर्शकों के लिए काफी था. कोहली दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और उनकी हर मूवमेंट पर तालियां बज रही थीं. वहीं 12वें ओवर में एक अति उत्साहित दर्शक सुरक्षा घेरा तोड़कर उनकी तरफ भागा और उनके पैर छुए. बाद में सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए.

  • 6/8

कोहली के प्रशंसकों के समूह में आए स्कूली बच्चों ने कहा, 'हमने कोहली को देखने के लिए स्कूल से छुट्टी ली है. वहीं एक गृहिणी ने कहा, 'मैं अपने बेटे के साथ सुबह 6 बजे ही यहां आ गई थी. मुझे पता नहीं था कि किस गेट से अंदर जाना है. मैं कोहली को खेलते देखने ही आई हूं.'
 

Advertisement
  • 7/8

मुकाबले में दिल्ली की प्लेइंग-11: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश धुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा.

  • 8/8

मुकाबले में रेलवे की प्लेइंग-11: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव.

सभी फोटो क्रेडिट: (PTI)

Advertisement
Advertisement