Advertisement

क्रिकेट

IND vs SL, Virat 100th Test: 'महानता की ओर बढ़ चुके विराट कोहली', 100वें टेस्ट पर सौरव गांगुली का बड़ा बयान

aajtak.in
  • मोहाली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST
  • 1/8

मोहाली में 4 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का एक नया मुकाम हासिल कर लेंगे. विराट कोहली भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे. विराट कोहली के 100वें टेस्ट को खास बनाने के लिए बोर्ड ने मोहाली में 50% दर्शकों को भी मुकाबला देखने की अनुमति दी है. 

  • 2/8

बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के इस खास टेस्ट पर एक बड़ी बात कही है. सौरव गांगुली ने कहा, 'किसी भी खिलाड़ी के लिए इस मुकाम तक पहुंचना खास होता है, आपको यहां तक पहुंचने के लिए एक शानदार खिलाड़ी होना जरूरी, विराट एक महान खिलाड़ी हैं और वह इसे पूरी तरह से डिजर्व करते हैं.' 

  • 3/8

साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले विराट कोहली पिछले कई वर्षों से भारतीय टीम के एक अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. विराट ने 11 साल लंबे अपने टेस्ट करियर में अभी तक 27 शतक जड़े हैं. 

Advertisement
  • 4/8

बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर कहा, 'मैं उनके साथ कभी खेला नहीं हूं, लेकिन मैंने उनका गेम हमेशा फॉलो किया है... मैंने उनके पूरे करियर को अभी तक फॉलो किया है और अब महानता की तरफ बढ़ चुके हैं.' 

  • 5/8

साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ बुरे प्रदर्शन के बाद विराट कोहली ने अपनी तकनीक में हल्का बदलाव किया था, विराट कोहली उस सीरीज में 5 टेस्ट मुकाबलों मे 134 रन ही बना पाए थे. बदलाव के बाद विराट ने 2018 के दौरे में ढेरों रन बटोरे थे. इस सीरीज में विराट के बल्ले से 2 शतक निकले थे. 

  • 6/8

इसे लेकर सौरव गांगुली ने कहा, '2014 में इंग्लैंड में फेल होने के बाद जिस तरह से विराट ने अपने खेल में बदलाव किया वह तारीफ के काबिल है. उसके बाद लगातार 5 साल बेहतरीन प्रदर्शन किया. महान खिलाड़ियों का एक पीक होता है. ठीक ऐसे ही राहुल द्रविड़ ने साल 2002 से 2005 तक खेला और सचिन के करियर में ऐसे कई मौके रहे. 
 

Advertisement
  • 7/8

पहली बार विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे. इस बारे में सौरव गांगुली ने कहा कि कुछ बदलाव उन्हें जरूर करना पड़ेगा लेकिन वह काफी मुश्किल नहीं होंगे. सौरव गांगुली ने कहा, 'उन्हें पता है शतक कैसे स्कोर करना है और वह जल्द ही शतक लगाएंगे.' 

  • 8/8

All Pictures Credit: Getty/PTI/BCCI

Advertisement
Advertisement