टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर हैं और तीसरे वनडे में उन्होंने शानदार सेंचुरी भी जड़ी है. 3 साल से अधिक समय के बाद विराट कोहली के बल्ले से वनडे में शतक निकला है. वह भी एक खास मौके पर है, 11 दिसंबर को विराट कोहली अपनी शादी की 5वीं सालगिरह मना रहे हैं.
विराट कोहली ने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी है. विराट कोहली ने लिखा कि अनंत काल की यात्रा के 5 साल पूरे. मैं तुम्हें पाकर कितना धन्य हूं, मैं तुम्हें अपने पूरे दिल से प्यार करता हूं.
विराट कोहली का अपनी वाइफ के लिए यह स्पेशल पोस्ट वायरल हो गया और फैन्स को विराट कोहली का यह रोमांटिक अंदाज़ काफी पसंद आया. अनुष्का शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की कई मज़ेदार तस्वीरें पोस्ट कीं और एनिवर्सरी विश की.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर, 2017 को हुई थी. दोनों ने इटली में जाकर प्राइवेट वेडिंग की थी, जिसमें काफी कम लोगों को बुलाया गया था. दोनों साल 2021 में एक बेटी के पैरेंट्स बने, दोनों की बेटी का नाम वामिका है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की मुलाकात साल 2013 में हुई थी, दोनों एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे. विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह किस तरह काफी नर्वस हो गए थे.
साल 2014 के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की नज़दीकियां बढ़नें लगीं और लगातार खुलकर बातें सामने आने लगीं. अनुष्का शर्मा को कई बार विराट कोहली के साथ आईपीएल या टीम इंडिया के ऑफशियल दौरे पर देखा गया. कई बार अनुष्का को विराट की बुरी परफॉर्मेंस के लिए ट्रोल किया गया, लेकिन कोहली ने हर बार सबकी बोलती बंद कर दी.
विराट कोहली इस वक्त बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, इसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज भी खेल सकते हैं. टीम इंडिया इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी है, जिसमें सिर्फ 10 महीने बाकी हैं. यह वर्ल्ड कप भारत में ही होना है.
All Photos: Instagram Account