Virat Kohli Bowling: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों बैटिंग के अलावा गेंदबाजी में भी धमाल मचाने की तैयारी में जुट गए हैं. कोहली को आज (20 सितंबर) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में टी20 मैच खेलने के लिए उतरना है.
इस मैच की तैयारी के लिए प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली ने गेंदबाजी में भी जमकर पसीना बहाया है. कोहली ने क्रॉस लेग एक्शन के साथ गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी की. उनकी फोटोज देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे वह मैच में गेंदबाजी के लिए ही प्रैक्टिस कर रहे हैं.
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें विराट कोहली गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. मोहाली के आईएस ब्रिंद्रा स्टेडियम में कोहली ने करीब 30 मिनट तक बॉलिंग प्रैक्टिस की.
पीसीए ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'देखते हैं मैच में कौन ओपनिंग गेंदबाजी करेगा.' इस पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा- टीम को 7वां बॉलिंग ऑप्शन मिल गया है.
कोहली ने हाल ही में एशिया कप में भी हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ गेंदबाजी की थी. तब कोहली ने करीब 6 साल बाद इंटरनेशनल टी20 मैच में गेंदबाजी की थी. इससे पहले कोहली ने 31 मार्च 2016 को टी20 इंटरनेशनल मैच में बॉलिंग की थी. तब वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 1.4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया था.
एशिया कप में विराट कोहली ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच में एक ओवर गेंदबाजी की और 6 रन दिए. हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका. टी20 इंटरनेशनल में कोहली का यह पहला ही ओवर था. इस ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज ही खेलते हैं. वह कभी कभार ही गेंदबाजी करते नजर आते हैं. कोहली ने अब तक 102 टेस्ट की 11 पारियों में गेंदबाजी की, जिसमें 84 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके.
All Photo Credit: Twitter.