जिस मैच का पिछले एक साल से इंतज़ार हो रहा था, आखिरकार वह रविवार यानी 23 अक्टूबर को मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में खेला गया. टीम इंडिया ने यहां पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. इस मैच के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने मुश्किल हालात में टीम इंडिया को जीत दिलाकर कमाल कर दिया.
विराट कोहली ने मेलबर्न के इस मैदान में 82 रनों की पारी खेली. 53 बॉल की इस पारी में विराट कोहली ने 4 छक्के जमाए और 6 चौके भी मारे. विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम इंडिया काफी प्रेशर में थी, लेकिन उन्होंने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और अंत में यही मैच विनिंग साबित हुई.
विराट कोहली का इस दौरान अलग-अलग अंदाज़ देखने को मिला. जब टीम इंडिया प्रेशर में थी, तब विराट कोहली कुछ डिफेंस मोड में दिख रहे थे. इस बीच हार्दिक पंड्या ने अग्रेसिव मोड अपनाया और विराट को क्रीज पर जमने के लिए कुछ वक्त मिल गया.
जब मैच आखिरी ओवर्स में पहुंचा और भारत ने कुछ पकड़ मजबूत की. तब विराट कोहली जोश में दिखे, यहां बाउंड्री मारते ही उन्होंने हवा में पंच किया और फैन्स को भरोसा दिलाया कि वो अभी क्रीज पर हैं. इसके बाद जब टीम इंडिया जीती तब विराट कोहली काफी भावुक हो गए.
पहले उन्होंने खुशी के मारे लंबी दौड़ लगाई, फिर मैदान पर ही बैठ गए और जमीन में मुक्के मारने लगे. विराट कोहली यहां जैसे ही खड़े होकर भगवान का शुक्रिया कर रहे थे, तब कप्तान रोहित शर्मा आए और उन्हें गोद में उठा लिया.
विराट कोहली इस दौरान अन्य खिलाड़ियों से गले मिलते हुए काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक गए. विराट कोहली बार-बार भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे थे, बाद में जब कमेंटेटर ने उनसे उनके भाव पूछे तब विराट ने कहा कि आज उनके पास कोई शब्द नहीं हैं.
अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने आखिरी बॉल पर इस लक्ष्य को हासिल किया. विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेली, उनके अलावा हार्दिक पंड्या ने भी 40 रनों की दमदार पारी खेली, दोनों की पार्टनरशिप ने ही भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया.
All Photos: Getty/PTI